Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज?
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के मर्डर की मिस्ट्री अब तक नहीं सुलझी है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पहले गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ की। फिर तैयब अंसारी से पूछताछ की गई। अब सुनीता चौधरी से पूछताछ की जा रही है। मगर हत्या राज अब भी बरकरार है।
आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ
जोधपुर के अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है, मगर अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर चुकी है। आज उसे मेडिकल कराने के बाद फिर से सरदारपुरा थाने लाया गया। जहां आबिदा से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस ने सुनीता नाम की महिला से भी पूछताछ की है। सुनीता अनिता चौधरी की मित्र बताई जा रही है। जिसका कुछ दिन पहले ऑडियो भी आया था। मगर बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सुनीता ने कुछ भी नहीं बताया।
20 लोगों से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज
अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर पुलिस गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा के अलावा तैयब अंसारी और सुनीता से लगातार पूछताछ कर रही है, मगर अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है। ना ही मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन का कोई सुराग मिला है। इस मामले में पुलिस 20 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, मगर अनिता चौधरी के मर्डर की मिस्ट्री अभी तक नहीं सुलझ पाई है। जिससे अब लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोग मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अब CBI जांच की मांग भी करने लगे हैं।
अब हनुमान बेनीवाल से मिलेगा पीड़ित परिवार
अनिता चौधरी हत्या मामले में RLP नेता संपत पूनियां DCP को हटाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि DCP मामले में तथ्यों को छुपा रहे हैं, जिससे हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही। पूनियां का कहना है कि अब इस मामले में पीड़ित परिवार नागौर जाकर RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से मुलाकात करेगा। अब हनुमान बेनीवाल ही पीड़ित परिवार को इंसाफ दिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़? गलत दस्तावेज और लापरवाही पर राजस्थान में 8 डॉक्टर्स के लाइसेंस सस्पेंड!
.