Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...अब तक अनसुलझे 10 सवाल, गुलामुद्दीन के गिरफ्त में आने पर मिलेंगे जवाब!
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में अनिता चौधरी के मर्डर की मिस्ट्री अभी तक नहीं सुलझ पाई है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) अनिता को बेरहमी से छह टुकड़ों में काटकर जमीन में दफना दिया गया था। इस मामले में पुलिस गुलामुद्दीन को मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी आबिदा को सह आरोपी मान रही है, जिससेे पूछताछ भी की गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी और पूछताछ की जाएगी और गुलामुद्दीन के गिरफ्त में आने के बाद हत्या को कैसे अंजाम दिया गया इसका खुलासा हो पाएगा।
अनीता के शव के 6 टुकड़े के साथ 10 अनसुलझे सवाल
1. अनिता चौधरी की हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इस कारण हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया । इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर भी कंफ्यूजन है कि बेहोशी की ओवरडोज देने से अनीता की हत्या हुई या उसे मारा गया ।
2. अनीता का शव पुलिस को 6 टुकड़ों में मिला पुलिस ने बताया कि अनीता को चौपर द्वारा काटा गया लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि जब अनीता की बॉडी को काटा गया तब वह बेहोश थी या उससे पहले उसकी हत्या की जा चुकी थी
3. पुलिस द्वारा इसे लूट के इरादे से हत्या करना बताया गया है लेकिन क्या गुलामुद्दीन ने अनीता को पैसों के साथ बुलाया था अगर ऐसा है तो परिवार द्वारा किसी भी तरह के पैसों की लेनदेन और पैसों के गायब या चोरी होने जानकारी रिपोर्ट मे नहीं दी है
4. अनीता और गुलामुद्दीन के बीच गंगाना जाने से पहले ऐसी क्या बातचीत हुई की वह अपनी मर्जी से उसके घर तक ऑटो रिक्शा में बैठकर गई? इसके साथ ही अनीता के पति मनमोहन द्वारा पुलिस में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रिक्शा चालक से पूछताछ में पता चला अनीता ऑटो रिक्शा में बैठी थी और सामने से गुलामुद्दीन एक्टिवा लेकर आया लेकिन वह ऑटो रिक्शा से उतरकर गुलामुद्दीन की एक्टिवा से उसके घर नहीं गई बल्कि ऑटो रिक्शा को एक्टिवा का पीछा करने के लिए कहा और घर के बाहर उतरी।
5. अनीता के पति मनमोहन ने पुलिस को दिए अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनीता का शव जिस कपड़ों में बरामद हुआ वे वह कपड़े नहीं है जो वह पार्लर के सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा में बैठते हुए पहने हुए थे अनीता के कपड़े कैसे चेंज हुए इसकी गुत्थी भी अभी तक सुलझ नहीं पाई है।
6. अनीता के पति मनमोहन द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सुनीता सेन का जिक्र है जो की अनीता के पार्लर में कार्य करती थी 29 अक्टूबर को मनमोहन और सुनीता के बीच फोन पर बात होती है जिसमें सुनीता अपनी जान खतरे में बताती है और कई लोगों के नाम भी लेती है लेकिन पुलिस की जांच में अभी तक गुलमुद्दीन और उसकी पत्नी की भूमिका ही सामने आई है
7. अनीता चौधरी का मोबाइल अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है अनीता का मोबाइल कहां है और अनीता के मोबाइल के अंदर ऐसी क्या चीज थी जिसकी वजह से अनीता को मौत की घाट उतारा गया था
8. गुलामुद्दीन कहां है पिछले कई दिनों से गुलामुद्दीन गायब है पुलिस की टीम में लगी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ गुलामुद्दीन नहीं आ रहा है गुलामुद्दीन ऐसा कहां चला गया कि पुलिस के हफ्ते अब तक नहीं चढ़ पाया यह अंशुल की गुत्थी कब सुलझेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन जब तक गुलामुद्दीन गिरफ्तार नहीं होता तब तक यह अंशुल जी बुद्धि ऐसे ही उलझती जाएगी
9. इस मामले को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हुआ है इस ऑडियो में एक युवती अनीता चौधरी के पति से यह कहती हुई नजर आई कि अनीता के साथ अनहोनी हो सकती है और अनहोनी करने में सफेद पोश लोग शामिल है । अगर मैं उसको छेडूंगी तो निश्चित रूप से मेरे साथ भी कुछ भी हो सकता है यह सफेद पोश लोग कौन है ? जो अनीता को मारना चाहते हैं ?
10. इस हत्याकांड में कई बड़े नाम का जिक्र हो रहा है यह बड़े नाम किन-किन के हैं और पुलिस कब तक इसका खुलासा करेगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन कहीं ना कहीं बड़े-बड़े नाम का जिक्र इस पूरे प्रकरण में सामने आ रहा है ?
'गुलामुद्दीन गिरफ्तार होगा, तब खुलेगा राज'
बहरहाल, अब इस पूरे मामले में पुलिस कब पूरी गुत्थी सुलझा पाती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल पुलिस ने आबिदा से पूछताछ की है, अब पुलिस को गुलामुद्दीन के गिरफ्त में आने का इंतजार है, पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur: बाघ के हमले में युवक की मौत...ग्रामीणों ने लगाया जाम, 50 लाख मुआवजा, नौकरी की मांग
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता को किसने 6 टुकड़ों में काटा ? अब तक नहीं हुआ खुलासा, अब गुलामुद्दीन की पत्नी खोलेगी राज ?