राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन महाराष्ट्र से गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज !

जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
09:29 AM Nov 08, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ लिया गया है।(Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) इस मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश में जुटी थी। अब खबर है कि जोधपुर पुलिस ने गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है, उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जोधपुर लेकर आ रही है।

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के मर्डर की मिस्ट्री अब सुलझ सकती है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में पड़ताल कर रही थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जोधपुर पुलिस ने अनिता चौधरी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उसे महाराष्ट्र से जोधपुर ला रही है, दोपहर तक गुलामुद्दीन को लेकर पुलिस टीम जोधपुर पहुंच जाएगी।

7 दिन से तीन राज्यों में की जा रही थी तलाश

अनिता चौधरी हत्याकांड में गुलामुद्दीन मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर परिजन और सर्व समाज के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते जोधपुर पुलिस की 10 टीम तीन अलग-अलग राज्यों में गुलामुद्दीन की तलाश कर रही थीं। DCP राजश्री राज वर्मा भी टीम के साथ दिन-रात गुलामुद्दीन की तलाश में जुटे थे। इस बीच पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र में होने का इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर गुलामुद्दीन को दबोच लिया।

अनिता की छह टुकड़ों में मिली थी लाश

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी कुछ दिन पहले लापता हुईं थीं। पति की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की तो गुलामुद्दीन का नाम सामने आया। पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर दबिश दी तो गुलामुद्दीन नहीं मिला। मगर उसकी पत्नी आबिदा की निशान देही पर अनिता की छह टुकड़ों में लाश मिली। इसके बाद मामले में तैयब अंसारी का नाम भी आया। पुलिस ने आबिदा, तैयब अंसारी सहित 20 संदिग्धों से पूछताछ की। मगर हत्या का राज नहीं खुल पाया। अब मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठने की उम्मीद है।

गुलामुद्दीन से मिलेंगे इन सवालों के जवाब?

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या क्यों की गई? अनिता चौधरी को कब मारा गया? अनिता चौधरी की हत्या में कौन-कौन शामिल हैं? इन सभी सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है। इसके अलावा प्रॉपर्टी विवाद सहित कुछ अन्य बिंदु भी इस केस की पड़ताल के दौरान सामने आए थे। अब गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इन सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज?

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

Tags :
Jodhpur Anita Choudhary Murder CaseJodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsअनिता चौधरी हत्याकांड जोधपुरजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article