राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड का कब होगा खुलासा ? परिजनों के धरने के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन 

जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है। अब लोग घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
09:51 AM Nov 04, 2024 IST | Rajasthan First

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित अनिता चौधरी मर्डर केस की मिस्ट्री अभी तक नहीं सुलझी है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) इससे आक्रोशित लोग अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के परिजन पिछले छह दिन से धरना दे रहे हैं, वहीं हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब व्यापारियों ने भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन का ऐलान किया है।

नहीं सुलझी अनिता चौधरी मर्डर मिस्ट्री

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या की पहेली अभी तक नहीं सुलझ पाई है। अनिता चौधरी की हत्या को लेकर गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी शक के घेरे में हैं, इनमें आबिदा से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। मगर अनिता चौधरी को किसने छह टुकड़ों में काटा? अनिता चौधरी की हत्या क्यों की गई? इन जैसे कई सवालों का जवाब अभी तक मिलना बाकी है। पुलिस अब गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है, जिससे अनिता चौधरी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो सके।

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश

अनिता चौधरी हत्याकांड में छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से अब परिजनों और लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। अनिता के परिजन पिछले 6 दिन से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। हिंदू संगठनों की ओर से भी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया गया। अब स्थानीय व्यापारियों ने भी अनिता चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

व्यापारियों ने बाजार बंद रख जताया विरोध

जोधपुर में सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है और शाम तक  बाजार बंद रखने की बात कही है। लोगों का कहना है कि अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी लोग आंदोलन को मजबूर होंगे।

6 दिन बाद भी मर्डर का मुख्य आरोपी फरार

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मगर मुख्य आरोपी बताए जा रहे गुलामुद्दीन को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस बीच पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई। मगर परिजनों का कहना है कि हत्या की वजह लूट नहीं बल्कि यह कोई बड़ी साजिश है। लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी को छह दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: "मैंने अनिता का मर्डर नहीं किया, मैं बेकसूर हूं..." जोधपुर जघन्य हत्याकांड पर पहली बार बोली गुलामुद्दीन की पत्नी

यह भी पढ़ें: Dholpur: पुलिस को जलती चिता से क्यों उठवानी पड़ी डेड बॉडी? धौलपुर के कोलारी थाना इलाके की घटना

Tags :
Jodhpur Anita Choudhary Murder Casejodhpur newsRajasthan Newsजोधपुर अनिता चौधरी मर्डर केसजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article