Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...गिरफ्तारी की मांग, जहां ब्यूटी पार्लर चलाती थीं अनिता..अब वहीं पर धरना
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर का अनिता चौधरी हत्याकांड अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) अभी तक मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसके चलते लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। इस बीच आज सरदारपुरा व्यापार मंडल ने दुकान बंद रख विरोध जताया, तो अनिता के परिजन भी गोल्ड बिल्डिंग में धरना दे रहे हैं।
हत्या के विरोध में बाजार बंद, धरना-प्रदर्शन
जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज प्रदर्शन कर रहा है। आज सोमवार को सुबह से दोपहर तक सरदारपुरा क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। तो अनिता चौधरी के परिजनों ने भी अब सर्व समाज मंदिर से धरना उठाकर गोल्ड बिल्डिंग में धरना शुरू किया है। गोल्ड बिल्डिंग वही जगह है, जहां अनिता चौधरी ब्यूटी पार्लर चलाती थीं।
गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश
अनिता चौधरी के परिजनों और प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अनिता चौधरी की निर्मम हत्या की गई। उनके छह टुकड़े कर जमीन में दफना दिया गया। मगर चार दिन बाद भी पुलिस नामजद आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं अनिता चौधरी का मोबाइल भी नहीं मिला है। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, मगर अभी तक हत्या के राज का खुलासा नहीं हुआ है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
5 दिन के पुलिस रिमांड पर आबिदा
जोधपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी गुलामुद्दीन के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता लग पाएगा। इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जिसे न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। ACP छवि शर्मा का कहना है कि सीनियर पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड का कब होगा खुलासा ? परिजनों के धरने के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद अब टाइगर T-86 की मौत की खबर
.