• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड आ गया है। अब प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई गई है।
featured-img

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) अभी तक मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ के बाद तैयब अंसारी से भी पूछताछ की। अब इस मामले में नया मोड आ गया है, आशंका जताई जा रही है कि कहीं हत्या प्रॉपर्टी विवाद में तो नहीं की गई?

अनिता चौधरी हत्याकांड में आया नया मोड

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है। अभी तक मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ना ही अनिता चौधरी की हत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है। जिससे परिजनों सहित अन्य लोगों में इस निर्मम हत्याकांड को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि वह सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। मगर अब इस मामले में नया मोड आ गया है।

अब प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका

अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने पहले गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ की। इसके बाद मंगलवार को तैयब अंसारी से पूछताछ की गई। पुलिस ने तैयब अंसारी के घर की तलाशी भी ली, बताया जा रहा है कि यहां से पुलिस ने कुछ दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं। मगर अब इस मामले में प्रॉपर्टी विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि गुलामुद्दीन, तैयब और अनिता चौधरी प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े थे। ऐसे में अब पुलिस अनिता कीे नाम वाली प्रॉपर्टी के बारे में भी जांच कर रही है।

तैयब अंसारी से पूछताछ के बाद नया मोड

अनिता चौधरी हत्याकांड के बाद अनिता के पति मनमोहन का एक महिला से बातचीत का ऑडियो आया था। जिसमें तैयब अंसारी का जिक्र था। ऐसे में इस बात की आशंका जताई गई कि अनिता चौधरी को गायब करने और उसका मर्डर करने में इसका भी हाथ हो सकता है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने कई घंटों तक तैयब अंसारी से पूछताछ की। वहीं उसके मकान पर भी सर्च किया गया। तैयब अंसारी प्रॉपर्टी कारोबार में विवादित जमीनें भी खरीदता है।

3 राज्यों में गुलामुद्दीन की तलाश

अनिता चौधरी हत्याकांड में गुलामुद्दीन का नाम सबसे पहले आया था। मगर वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए पुलिस ने 7 अलग अलग टीमों का गठन किया है, जो तीन राज्यों में गुलामुद्दीन की तलाश कर रही हैं। राजस्थान में भी कई जिलों में दबिश दी गई है, इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी गुलामुद्दीन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनीता चौधरी हत्याकांड...आबिदा के बाद अब तैयब अंसारी से पूछताछ, कब खुलेगा मौत का राज?

यह भी पढ़ें: Jodhpur: "मैंने अनिता का मर्डर नहीं किया, मैं बेकसूर हूं..." जोधपुर जघन्य हत्याकांड पर पहली बार बोली गुलामुद्दीन की पत्नी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो