राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu: धर्म परिवर्तन की साजिश...महाराष्ट्र से आए लोगों ने Birthday Party के बहाने किया बड़ा खेल!

Religious conversion in Rajasthan: (अरूण मूंड) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव में जन्मदिन पार्टी के बहाने धर्म परिवर्तन (Religious conversion in Rajasthan)की कोशिश की जा...
02:28 PM Oct 14, 2024 IST | Rajesh Singhal

Religious conversion in Rajasthan: (अरूण मूंड) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव में जन्मदिन पार्टी के बहाने धर्म परिवर्तन (Religious conversion in Rajasthan)की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने इस गंभीर मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे स्थानीय समुदाय में हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इस तरह की गतिविधियों के पीछे क्या मंशा है?

VHP और RSS का विरोध...पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव में धर्म परिवर्तन के प्रयास की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। रविवार शाम को जन्मदिन पार्टी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में हंगामा मच गया।

 कैसे शुरू हुआ विरोध?

स्थानीय लोगों के अनुसार, एक मकान में दो गाड़ियों में सवार होकर करीब 1 दर्जन लोग पहुंचे। जन्मदिन पार्टी का बहाना बनाकर उन्होंने कुछ महिला और पुरुषों को बुलाया और उन्हें वीडियो के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। जैसे ही यह बात गांव में फैली, विरोध कर रहे लोग वहां पहुंचे और देखा कि लोगों को हिंदू धर्म के खिलाफ गलत प्रचार कर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया की जा रही थी।

VHP - RSS की सक्रियता

मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद और RSS के सदस्यों ने इस पर विरोध किया और आरोप लगाया कि गांव में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उनके विरोध के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस कार्रवाई... छह गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने डूमोली खुर्द गांव पहुंचकर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई लोग महाराष्ट्र से आए थे, जबकि कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि आरोपियों में संजय रणधिवे (मोहल, सोलापुर), जैशन बरनाद (चंदन नगर, पुणे), शंकर लाल कुमावत (रघुनाथगढ़ दादिया, सीकर), अमित खटीक (नरेगांव, पुणे), पंचाराम कुमावत (डुमोली खुर्द), और कैलाश चौधरी (मारवाड़ जंक्शन, पाली) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:हे भगवान! ये कैसा कलयुगी बेटा, 89 साल की मां को हॉस्पिटल में भर्ती कर भूला, ना मिलने आ रहा, ना उठा रहा फोन

यह भी पढ़ें:Dausa: 'मांग नहीं मानीं तो हम भी लड़ेंगे चुनाव' राजस्थान विधानसभा उप चुनाव से पहले पूर्व सैनिकों का बड़ा ऐलान

Tags :
Birthday Party ScandalCommunity TensionHinduismJhunjhunu News in hindijhunjhunu news todayJhunjhunu policeMaharashtraPoliceActionreligious conversionReligious TensionsRSSVHP
Next Article