राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: बाइक से लड़कियों के नजदीक आता...स्टंट कर भाग जाता ! फिर कैसे पहुंचा हवालात?

झुंझुनूं के नवलगढ़ में भीड़ वाली जगहों पर महिलाओं के पास बाइक ले जाकर स्टंट करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया।
05:01 PM Mar 21, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jhunjhunu News Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बाइक से स्टंट दिखाना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया। (Jhunjhunu News Rajasthan) युवक लड़कियों के पास बाइक ले जाकर उन्हें स्टंट कर डराता था। मगर अब इस युवक को झुंझुनूं की नवलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाइक भी जब्त कर ली गई है। अब पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाइक स्टंट कर डराता था युवक

बाइक पर स्टंट करने पर युवक की गिरफ्तारी का यह मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ का है। आरोप है कि एक युवक अपनी मॉडिफाइड बाइक से स्टंट कर लोगों को परेशान कर रहा था। युवक बाइक लेकर महिला और लड़कियों के पास से तेजी से गुजरता, जिससे वह घबरा जातीं। इसी तरह आरोपी कई बार लड़कियों के नजदीक जाकर बाइक से स्टंट करने लगता। युवक के खिलाफ पुलिस को भी शिकायत मिली।

बिना नंबर की बाइक पर हवाबाजी

बाइक सवार युवक अलग-अलग इलाकों में स्टंटबाजी कर लोगों को परेशान कर रहा था। पड़ताल में सामने आया कि युवक की बाइक भी नियम अनुसार नहीं थी। आरोपी ने बाइक को मॉडिफाइड करवा रखा था, इसके अलावा बाइक पर नंबर भी नहीं थे, बताया जा रहा है कि युवक के पास बाइक के दस्तावेज भी नहीं मिले। इस बीच वह बार -बार स्टंटबाजी करते रहा, तो पुलिस भी हरकत में आई।

अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

झुंझुनूं की नवलगढ़ पुलिस ने बाइक से स्टंट कर लोगों को डराने वाले इस युवक की तलाश शुरु की। पुलिस को उसकी लोकेशन साइंस पार्क के पास मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक बिना नंबर की बाइक पर बैठकर रील बनाते नजर आए। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी बहस करने लगा। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। वहीं बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'हमारी विफलता गिनाने का वक्त नहीं, अब तो सरकार...' क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजकुमार की मौत से मारवाड़ी भयभीत...' गुजरात में छात्र की मौत पर सदन में क्या बोले विधायक?

Tags :
Jhunjhunu Crime NewsJhunjhunu News RajasthanJhunjhunu policeRajasthan Newsझुंझुनू क्राइम न्यूजझुंझुनू न्यूजझुंझुनूं न्यूज राजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article