Monday, March 17, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhunjhunu: 17 दिन की बच्ची की घर के पानी के टैंक में मिली लाश ! दूधमुंही बच्ची से किसकी दुश्मनी ?

झुंझुनूं में 17 दिन की दूधमुंही बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, बच्ची घर के ही पानी के टैंक में मृत मिली।
featured-img

Jhunjhunu News Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं शहर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, यहां 17 दिन की दूधमुंही बच्ची पानी के टैंक में मृत मिली। (Jhunjhunu News Rajasthan) घर पर बच्ची उसकी बहन और मां ही थे, दो अज्ञात लोग भी घर आए थे। अब बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पानी के टैंक में मृत मिली बच्ची

झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 53 नयाबास में रविवार को महज 17 दिन की मासूम बच्ची घर के पानी के टैंक में मृत मिली।बच्ची की मां ने मौत की खबर परिजनों को दी, इसके बाद परिजन घर पहुंचे। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, बच्ची की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अब कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर पर मां-बहन के साथ थी

17 दिन की मासूम बच्ची सोनिया घर पर अपनी मां निशा और बड़ी बहन नाहिरा के साथ थी। सोनिया के पिता पंकज सैनी और परिवार के अन्य सदस्य सुबह खेत में फसल कटाई के लिए गए हुए थे। परिजनों के खेत पर पहुंचने के करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते हुए परिजनों को फोन कर बताया कि सोनिया घर से गायब हो गई है। परिजन और मोहल्ले के लोग करीब एक घंटे तक बच्ची को तलाशते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोला गया तो बच्ची का शव उसमें मिला।

पानी के टैंक तक कैसे पहुंची बच्ची?

सोनिया का जन्म 28 फरवरी को ही हुआ था, मां निशा को 3 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसके बाद पूरे परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाज से बच्ची का स्वागत किया..मगर महज 17 दिन बाद सोनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त घर में दो अज्ञात व्यक्ति आए थे। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'पवनपुत्र' के आदेश से रिजल्ट का ऐलान, बोर्ड अध्यक्ष का बयान हुआ वायरल, इंटरनेट पर खलबली!

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की नाकामी से 3.2 लाख एसटी छात्रों का सपना टूटा, सचिन पायलट बोले...'गंभीर चूक!'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो