राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

jhunjhunu: झुंझुनूं के किसान परिवार का दर्दनाक ऐलान! क्यों मांगी इच्छा मृत्यु? जानिए पूरा मामला!

Jhunjhunu News: (अरुण कुमार)। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के गोठड़ा गांव के किसान परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु ने अनुमति के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने श्री सीमेंट फैक्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Jhunjhunu News)किसान...
07:09 PM Dec 09, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jhunjhunu News: (अरुण कुमार)। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के गोठड़ा गांव के किसान परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु ने अनुमति के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने श्री सीमेंट फैक्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (Jhunjhunu News)किसान विधाधर यादव ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन और मकान फैक्ट्री के माइनिंग क्षेत्र में आते थे, जिसे प्रशासन और कंपनी ने मिलकर अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान उन्हें और उनके परिवार को बंधक बनाकर जबरन बेदखल किया गया और उनकी संपत्ति का कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

परिवार को मिल रही धमकियों का आरोप

यादव ने पत्र में लिखा कि फैक्ट्री और प्रशासन के अधिकारियों ने उनके परिवार को लगातार धमकियां दी हैं। न्याय के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन कंपनी का ही पक्ष ले रहा है, जिससे उनका परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुका है।
पत्र में यादव ने अपने परिवार के सदस्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अब इस असहनीय स्थिति में और नहीं जी सकते। परिवार में उनकी मां पत्तासी देवी, भाई सुखदेव, भाभी बनारसी देवी, पत्नी किरण देवी और उनके बच्चे पंकज, ज्योति, रीना और रीतिका शामिल हैं। उन्होंने पूरे परिवार के लिए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। यादव के इस कदम ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है। स्थानीय प्रशासन और फैक्ट्री के प्रतिनिधियों पर आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अब तक कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'PM ने एक खाका खींचा है, राजस्थान अब नई ऊंचाई छुएगा' इन्वेस्टर समिट पर पूर्व CM वसुंधरा राजे

Tags :
Farmer ProtestFarmer ProtestJ hunjhunu Rajasthanjagdeep dhankarJhunjhunu newsJhunjhunu News RajasthanPresident LetterRajasthan Newsrajasthannewsvice president jagdeep dhankharइच्छा मृत्युकिसान परिवारकिसान परिवार आत्मदाहराजस्थान समाचार
Next Article