राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

झुंझुनूं में गृह क्लेश में खत्म हो गया पूरा परिवार ! पत्नी की हत्या के बाद फंदे पर झूला आर्मी जवान

Jhunjhunu Murder And Suicide Case: झुंझुनूं। जिले में एक गृह क्लेश की वजह से एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से पति इतना नाराज हो गया कि उसने खुद के साथ पत्नी...
05:08 PM Sep 15, 2024 IST | Rajasthan First

Jhunjhunu Murder And Suicide Case: झुंझुनूं। जिले में एक गृह क्लेश की वजह से एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से पति इतना नाराज हो गया कि उसने खुद के साथ पत्नी का जीवन भी खत्म कर दिया। आरोप है गृह क्लेश से तंग आकर पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी(Jhunjhunu Murder And Suicide Case)। फिलहाल सुल्ताना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पत्नी की हत्या फिर आर्मी जवान ने की सुसाइड

गृह क्लेश में परिवार के खात्मे की यह घटना झुंझुनूं जिले के सुल्ताना कस्बे की है। बुहाना DSP नोपाराम के मुताबिक दोपहर 1 बजे के करीब इस बारे में सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। इसके बाद दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

5 दिन पहले ही किराए पर लिया था मकान

पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाला राजेश सुल्ताना के चारावास गांव का रहने वाला था, जो आर्मी में जवान था। मगर पिछले 4 महीने से राजेश ड्यूटी पर नहीं गया था, उसने छुट्टी ले रखी थी। पिछले करीब 5 दिन पहले वो पत्नी के साथ सुल्ताना आया और यहां किराए से कमरा लेकर रहने लगा। बताया जा रहा है दंपत्ति की कोई संतान नहीं है। इस किराए के मकान में दोनों पति-पत्नी ही रहते थे।

मृतका के भाई ने परेशान करने के लगाए आरोप

पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक महिला के भाई विक्रम कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें मृतक महिला के ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया गया है। मृतका के भाई विक्रम ने बताया कि उसकी बहन की शादी 21 मई 2022 को राजेश के साथ हुई थी। मगर शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे मारपीट करते थे। कई बार समझौता भी करवाया गया, मगर बात नहीं बनी। दो महीने पहले भी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ICU में बुजुर्ग महिला के कंगन चोरी का मामला, क्या है हॉस्पिटल के काले राज की सच्चाई?

यह भी पढ़ें:किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा दावा: RPSC के 3 पूर्व अध्यक्षों ने पैसे लेकर दी नौकरियां, जल्द देंगे सबूत

Tags :
Jhunjhunu Crime NewsJhunjhunu Murder And Suicide CaseRajasthan Latest NewsRajasthan Newsआर्मी जवान ने किया सुसाइडझुंझुनू न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article