राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu Kidney Case : किडनी लापता ? खराब किडनी की जगह सही निकाली, वो भी मिल नहीं रही, डॉक्टर पर केस दर्ज

Jhunjhunu Kidney Case : झुंझुनूं। जिले में मेडिकल नेगलिजेंसी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टर ने महिला की खराब किडनी की जगह सही किडनी निकाल दी। इससे भी हैरानी की बात ये है कि अब यह...
04:25 PM Jun 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Jhunjhunu Kidney Case : झुंझुनूं। जिले में मेडिकल नेगलिजेंसी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टर ने महिला की खराब किडनी की जगह सही किडनी निकाल दी। इससे भी हैरानी की बात ये है कि अब यह किडनी लापता है। किडनी ना तो डॉक्टर के पास बताई जा रही है और ना ही परिजनों को मिली है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने इसे मेडिकल नेगलिजेंसी का मामला माना है। जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दाईं किडनी में संक्रमण, बाईं निकाल दी

झुंझुनूं के एक गांव की महिला को पेट दर्द की शिकायत थी। महिला डॉ. संजय धनखड़ के अस्पताल पहुंची। यहां उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की बात बताई गई और किडनी निकलवाने को कहा गया। 15 मई को महिला का ऑपरेशन भी कर दिया गया। मगर दो दिन बाद ही महिला की तकलीफ और बढ़ गई। महिला ने फिर डॉ. संजय धनखड़ से संपर्क किया। इस पर डॉक्टर ने महिला को जयपुर में दिखाने की बात कही।

जयपुर में चेकअप कराया तो हुआ खुलासा

परिजन महिला को एसएमएस अस्पताल लेकर आए। यहां जांच हुई तो पता चला कि संक्रमण दाईं किडनी में था, जबकि डॉक्टर ने बाईं किडनी निकाल दी है। इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मेडिकल नेगलीजेंस पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

खराब की जगह सही किडनी निकालने का मामला उजागर होने पर जिला प्रशासन हरकत में आया। आरोपी डॉक्टर के अस्पताल को सीज कर दिया गया। वहीं मामले की जांच शुरु की गई। जिसमें अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे मेडिकल नेगलीजेंस का मामला माना है। इसके बाद डॉ. संजय धनखड़ के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

महिला की किडनी अब लापता !

खराब की जगह सही किडनी निकालने के मामले में एक और बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। जिस किडनी को महिला के शरीर से निकाला गया, वो कहां है ? इस बात का किसी को पता नहीं है। डॉक्टर की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने किडनी निकालकर परिजनों को सौंप दी। जबकि परिजन कह रहे हैं कि हमें किडनी मिली ही नहीं। ऐसे में पुलिस अब लापता किडनी की भी तलाश करेगी।

यह भी पढ़ें : Elephant Fainted Due To Heat: गर्मी की चपेट में आने से बेहोश हुई हथिनी लक्ष्मी, उठाने के लिए लिया JCB का

किडनी कहां है ? यह जांच का विषय- SP

महिला की किडनी कहां गई ? पुलिस के मुताबिक अब यह भी जांच का विषय है। झुंझुनूं के एसपी राजर्षि वर्मा का कहना है कि किडनी कहां है इसकी जांच करवाई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा गवाहों के भी बयान लिए जाएंगे। पुलिस पहले दिन से पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। इसमें जो लोग शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Dausa News: दौसा के विद्यालय में विद्यार्थियों को लिए बढ़ी सुविधाएं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक दिन में

यह भी पढ़ें : Mudbath in Kota: हड़ौती में किसान क्यों कर रहे हैं मडबाथ, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Tags :
Crime' NewsJhunjhunu Kidney CaseJhunjhunu newsRajasthan News
Next Article