राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu Crime News: छोटी बहू का बड़ा खेल, प्रेमी के साथ मिलकर लुटवा दिया घर!

Jhunjhunu Crime News झुंझुनूं:  झुंझुनू जिले में घर की छोटी बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ा कांड कर दिया। प्रेमी के साथ मिलकर घर के सारे जेवरात चोरी करवा डाले। जब पकड़े जाने का डर हुआ...
11:04 AM Jun 17, 2024 IST | Amit Jha
featuredImage featuredImage

Jhunjhunu Crime News झुंझुनूं:  झुंझुनू जिले में घर की छोटी बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ा कांड कर दिया। प्रेमी के साथ मिलकर घर के सारे जेवरात चोरी करवा डाले। जब पकड़े जाने का डर हुआ तो आधे जेवरात वापस भी घर में फिंकवा दिए। लेकिन, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घर की ही छोटी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शेष गहने भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से छोटी बहू को जेल भेज दिया है। फिलहाल, प्रेमी पुलिस रिमांड पर है।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में 23 मई की रात को घूम चक्कर इलाके में बंशीधर सैनी के मकान से करीब 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए थे। चोरी बड़ी थी। लिहाजा, शिकायत मिलते ही फौरन पुलिस की टीमें गठित की गई और CCTV कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे थे। पुलिस धीरे-धीरे आरोपियों के करीब पहुंचने लगी थी, तभी अचानक 27 मई की रात को एक अज्ञात युवक बंशीधर के मकान में एक बैग फेंक गया। जब सुबह बंशीधर के परिजनों ने बैग खंगाला तो चोरी हुए 40 लाख रुपए के गहनों में से करीब 25 लाख रुपए के गहने वापस आ गए।

देवेंद्र तक एस पहुंची पुलिस

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस को शक हुआ कि चोरी में किसी परिचित का हाथ है और उसे पकड़े जाने का डर भी सता रहा है। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए न केवल सीसीटीवी कैमरों से आरोपी का पीछा करना शुरू किया। बल्कि, परिवार के लोगों की कॉल डिटेल भी निकाली। इस कॉल डिटेल में पता चला कि बंशीधर के छोटे बेटे सुनिल उर्फ पिंटू की 30 वर्षीया पत्नी अनिता 23 मई से पहले तक एक नंबर पर नियमित और काफी देर तक बातें करती थी। लेकिन घटना के बाद से बातचीत एकदम बंद हो गई।

कॉल डिटेल्स से चोरी का खुलासा

इस फोन नंबर को ट्रेस किया तो यह नंबर जयपुर के कालवाड़ रोड पर स्थित गणपति नगर में रहने वाले 26 वर्षीय देवेंद्र सिंह का  फोन नंबर निकला। जब, देवेंद्र सिंह से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से शेष 15 लाख रुपए कीमत के गहने भी बरामद कर लिए। वहीं, आरोपी के साथ-साथ उसकी प्रेमिका और घर की छोटी बहू अनिता को भी गिरफ्तार कर लिया।

2016 में शादी, फिर 2022 में देवेंद्र से हुआ प्यार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिता झुंझुनूं की रहने वाली है। उसकी शादी 8 साल पहले 2016 में बंशीधर के छोटे बेटे सुुनिल उर्फ पिंटू के साथ हुई थी। 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए अनिता और देवेंद्र सिंह की दोस्ती हुई। देवेंद्र सिंह मूल रूप से चूरू जिले के तुमी सांखण गांव का रहने वाला है और अनिता से चार साल छोटा भी है। इसके बावजूद 2022 में दोनों की दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई। अनिता जब भी अपने पीहर झुंझुनूं जाती थी तो देवेंद्र से भी जरूर मिलती थी। देवेंद्र भी अपने पिता से अलग फ्लैट लेकर रह रहा था। जबकि वह बेरोजगार था। पूछताछ में पता चला है कि दोनों जल्द ही भागने की फिराक में थे।

कर्ज चुकाने के लिए बनाया प्लान

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि प्रेमी देवेंद्र बेरोजगार था। उस पर कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए ही अनिता ने चोरी का प्लान बनाया और देवेंद्र से चोरी करवाई। लेकिन, जब पकड़े जाने का डर सताया तो अपने जेवर छोड़कर परिवार के अन्य लोगों के जेवर वापस देवेंद्र से घर में फिंकवा दिया। जेवर वापस फेंकने के लिए देवेंद्र जयपुर से नवलगढ़ तक बाइक में आया। जब वापस जेवर आए, तब कई बार अनिता ने कहा कि मेरे जेवर ही तो गए हैं। फिर भी पुलिस अपनी जांच लगातार आगे बढ़ाती रही।

व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल से प्रेमी को दिखाया संदूक 

चोरी करने से पहले अनिता ने वीडियो कॉल करके देवेंद्र को पूरा घर दिखाया था। साथ ही देवेंद्र को यह भी बताया था कि किस रास्ते से कहां आना है। घर में सारे जेवरात कहां पड़े हैं। इतना ही नहीं जिस संदूक में जेवरात पड़े थे देवेंद्र को उसकी फोटो भी भेजी थी।

ये भी पढ़ें: Pali same sex marriage: राजस्थान मेें लड़की को लड़की से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर बोली- थानेदार साहब हमारी शादी करवा दो

ये भी पढ़ें: राजस्थान से जुड़े सलमान खान धमकी मामले के तार, मुंबई पुलिस ने एक आरोपी बूंदी से दबोचा

Tags :
Jhunjhunu Crime NewsJhunjhunu newsRajastha NewsRajasthan Latest NewsTheft in Jhunjhunuझुंझुनू में चोरीराजस्थान में क्राइम