राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

शहर में बढ़ता अपराध! होटल मालिक को पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल, लोग सहमे

 झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में 21 फरवरी की रात बदमाशों ने एक फैमिली होटल पर हमला कर दिया।
02:01 PM Feb 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में 21 फरवरी की रात बदमाशों ने एक फैमिली होटल पर हमला कर दिया। 10-12 हमलावर होटल पहुंचे और मालिक पर लाठी-सरिए से बेरहमी से हमला कर दिया। (Jhunjhunu Crime News)होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई और गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई।

होटल मालिक गंभीर रूप से घायल

हमलावर जाते-जाते होटल मालिक की सोने की चेन, अंगूठी और ₹10,000 नकद लूटकर फरार हो गए। होटल मालिक कैलाश सैनी को गंभीर हालत में पहले नवलगढ़ सीएचसी और फिर जयपुर के SMS हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि होटल मालिक और आरोपियों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। करीब 12 दिन पहले भी बदमाशों ने होटल आकर धमकी दी थी और बिना पैसे दिए खाना खाकर चले गए थे।

गोठड़ा थाना पुलिस ने मामले में लालचंद उर्फ लाल बादशाह और राहुल सिंह उर्फ मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

 कांग्रेस ने सरकार को घेरा

घटना के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। डोटासरा ने कहा, "राजस्थान में गुंडाराज चरम पर है, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है!" वहीं, टीकाराम जूली ने कहा, "राज्य में कानून नहीं, अपराधियों का शासन चल रहा है!"

पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप

इस हमले के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता के आरोप लगाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला राजनीतिक रूप भी ले चुका है, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘महाभारत’! कांग्रेस का अखाड़ा बना सदन, सरकार बेबस, गतिरोध बरकरार!

यह भी पढ़ें: Kota: कोटा के कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत…जिला प्रशासन-हॉस्टल एसोसिएशन का क्या फैसला?

Tags :
Brutal Attack on Hotel Ownercrime in rajasthanHotel Owner AttackJhunjhunu Crime NewsJhunjhunu News in hindiJhunjhunu News RajasthanJhunjhunu Police InvestigationJhunjhunu Violenceझुंझुनूं अपराधझुंझुनूं पुलिसझुंझुनूं पुलिस जांचझुंझुनूं हिंसाराजस्थान में अपराधराजस्थान में आपराधिक घटनाएंरेस्टोरेंट में तोड़फोड़
Next Article