Jhunjhunu Crime News: बेख़ौफ़ शराब माफिया ने दूसरी जगह से शराब लेने पर बेरहमी से पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा, वीडियो वायरल...
Jhunjhunu Crime News: झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू व सिरोही जिलों में बीते दिनों हुई दो घटनाओं की वीडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिनमें एक वीडिओ झुंझुनू के सुरजगढ थाना क्षेत्र में 14 मई की शाम को शराब माफिया द्वारा पीट-पीट (Jhunjhunu Crime News) कर एक युवक की हत्या करने के मामले से सम्बंधित है तो वहीं दूसरी वीडिओ में एक नाबालिग के पैरों में जंजीर बांधकर उससे मारपीट की जा रही है। यह वीडिओ सिरोही के पिण्डवाडा इलाके का बताया जा रहा है।
झुंझुनू एसपी राजर्षि राज वर्मा ने दी घटना की जानकारी
शराब माफिया द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में झुंझुनू एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मृतक युवक रामेश्वर वाल्मीकि शराब पीने का आदी था। वह रोजाना मामले के मुख्य आरोपी दीपेन्द्र उर्फ़ चिंटू द्वारा संचालित शराब ठेके से शराब लिया करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उसने कहीं और से शराब लेना शुरू कर दिया था। इस बात से आहत मुख्य आरोपी ने अन्य 4 आरोपियों व एक नाबालिग (Jhunjhunu Crime News) के साथ मिलकर मृतक को सबक सिखाने के इरादे से घटना का षड़यंत्र रचा। षड़यंत्र के अनुसरण में दीपेंदर उर्फ़ चिंटू ही 14 मई को जबरदस्ती मृतक व उसके और एक दोस्त जेठूराम को बाइक पर बिठा कर शराब के गोदाम में ले आया और वहां लाकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद जब रामेश्वर बेहोश हो गया तो आरोपी उसे सतनाली स्थित हस्पताल भी ले गए लेकिन वहां डॉक्टर नस उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी मृतक के शव को उसके घर के बाहर पटक कर चले गए।
मामले की गंभीरता से जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कारवाई की व मामले में अब तक शामिल 5 आरोपियों- दीपेन्द्र उर्फ़ चिंटू, प्रवीण उर्फ़ पीके मेघवाल, प्रवीण उर्फ़ बाबा मेघवाल, सुभाष उर्फ़ चिंटू तथा सतीश उर्फ़ सुखा मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है व एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। हालांकि पुलिस को एक और व्यक्ति पर संदेह है जो कि फिलहाल फरार है।
दूसरी वीडिओ में क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दूसरी वीडिओ में सामने आ रहा है कि नाबालिग (Jhunjhunu Crime News) बच्चों के हाथों में लोहे कि पट्टी पकड़ा कर उनके पैर बाँध दिए गए हैं और उनके चलने पर डंडे से मारा जा रहा है। पिण्डवाडा डीएसपी ने थानाधिकारी को आदेश दिए हैं कि बच्चों के परिजनों को बुलाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए व जल्दी से जल्दी मामले की जांच की जाए। पीड़ित बच्चे जनापुर गाँव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सम्बंधित इलाके के विधायक संयम लोढा ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : CM Bhajan Lal Sharma on Swati Maliwal: सीएम हाउस में महिला सांसद के साथ हुई शर्मसार करने वाली घटना - भजनलाल
.