राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu: किसान को मिला 9 लाख का नोटिस! माथा पकड़कर बैठ गया...जानिए पूरी सच्चाई!

Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक किसान के लिए प्रशासन ने किया अजीब काम, इच्छा मृत्यु से तो बचाया, लेकिन जब बिल आया तो किसान की हालत खराब हो गई!" यह दिलचस्प घटनाक्रम नवलगढ़ के गोठड़ा गांव में...
11:41 AM Dec 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक किसान के लिए प्रशासन ने किया अजीब काम, इच्छा मृत्यु से तो बचाया, लेकिन जब बिल आया तो किसान की हालत खराब हो गई!"

यह दिलचस्प घटनाक्रम नवलगढ़ के गोठड़ा गांव में 10 दिसंबर को सामने आया, जब किसान विद्याधर यादव और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु से बचाने के लिए पुलिस का एक बड़ा जाब्ता तैनात किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 99 पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। अब, इस तैनाती का खर्चा किसान को एक नोटिस के जरिए थमा दिया गया है।

एसपी शरद चौधरी ने DGP के आदेश का हवाला देते हुए यह नोटिस जारी किया है, जिसमें सीमेंट कंपनी गोठड़ा पर किसान और उसके परिवार द्वारा इच्छा मृत्यु की बात कहे जाने का उल्लेख है। नोटिस में पुलिस जाब्ते की तैनाती की पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें एक ASP, दो DSP, दो CI, तीन SI, छह ASI, 18 हैड कांस्टेबल और 67 कांस्टेबल शामिल थे। इस नोटिस के बाद किसान और उसका परिवार हैरान-परेशान हैं, क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह बिल क्यों थमाया गया।

 नोटिस किसान की मुश्किलें बढ़ाई

राजकीय वाहनों और पुलिस जाब्ते की तैनाती के कारण राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ गया है। विद्याधर यादव और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए लगाए गए भारी पुलिस बल का खर्च अब किसान को चुकाना होगा। एसपी कार्यालय ने 9 लाख 91 हजार 577 रुपये का बिल जारी किया है और इसे 24 दिसंबर तक एसपी कार्यालय के लेखा शाखा में जमा करने का आदेश दिया है। अगर किसान इस राशि का भुगतान नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह स्थिति न केवल किसान के लिए बल्कि प्रशासन के लिए भी एक अनोखी चुनौती बन चुकी है।

पुलिस की तैनाती और 9 लाख का बिल

झुंझुनूं के गोठड़ा गांव के किसान विद्याधर यादव ने अपनी ज़मीन और मकान का उचित मुआवजा ना मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की थी और आत्मदाह का प्रयास भी किया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए भारी जाब्ता तैनात किया। यह शायद पहली बार है जब किसी किसान को इच्छा मृत्यु से बचाने के लिए इस तरह का नोटिस थमाया गया हो। किसान विद्याधर यादव अब 9 लाख 91 हजार का बिल देखकर दंग हैं। एसपी शरद चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह नोटिस नियमानुसार दिया गया है और अगर निर्धारित समय तक राशि जमा नहीं होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है और इसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना लिया है।

यह भी पढ़ें: SawaiMadhopur: कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना क्यों दे रहीं बौंली थाने के बाहर धरना ? पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन तेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने

Tags :
9 लाख का नोटिसFarmer Recovery NoticeGovernment ExpenditureJhunjhunu Crime NewsJhunjhunu Farmer 9 Lakh Noticejhunjhunu news latestJhunjhunu News Rajasthanjhunjhunu news updateJhunjhunu policeSharad Chaudhary Jhunjhunu Police ChiefSuicide Attemptइच्छा मृत्युइच्छामृत्यु वसूली नोटिसझुंझुनूं अपराधझुंझुनूं पुलिसझुंझुनूं राजस्थान
Next Article