राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पानी पीने पर दलित ड्राइवर से मारपीट और फिरौती का शिकार बना दिया, क्या है पूरा मामला?

झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
02:43 PM Jan 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 18 जनवरी की रात को मेघपुर ईंट भट्‌टे पर पानी का मटका छूने पर दलित ट्रैक्टर ड्राइवर चिमनलाल मेघवाल को बेरहमी से पीटा गया। घटना यहीं नहीं रुकी, बल्कि उसके बाद उसे और उसके साथी को किडनैप कर रेवाड़ी (हरियाणा) ले जाया गया, जहां उनके घरवालों से एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। (Jhunjhunu Crime News)बाद में फिरौती मिलने के बाद दोनों को छोड़ा गया। इस पूरी वारदात के बाद पीड़ित ने 20 जनवरी को मामला दर्ज कराया और न्याय की मांग की।

मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ मटके से पानी पीने पर

पचेरी कलां थाना इंचार्ज के अनुसार, चिमनलाल मेघवाल और उनके साथी ड्राइवर के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। पीटने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब चिमनलाल ने ईंट भट्‌टे पर मटके से पानी पीने के बाद भट्‌टा मालिक विनोद यादव से सामना किया। इस दौरान विनोद यादव ने उन्हें लात मारी और फिर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उन्हें जबरन कार में डालकर रेवाड़ी (हरियाणा) ले गए।

मारपीट और फिरौती के लिए दबाव डालना

रातभर आरोपियों ने चिमनलाल और उनके साथी परमेश्वर शर्मा की बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों ने अपने परिचितों से फोन करके एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए गए, लेकिन फिर भी सुबह बाकी रकम की मांग जारी रही। चिमनलाल के भाई ने एक लाख रुपए लेकर भट्‌टा मालिक को दिए, जिसके बाद दोनों को छोड़ा गया।

ट्रैक्टर मालिक की दलील... बेल्ट से पिटाई का जिक्र

चिमनलाल के ट्रैक्टर मालिक बलदेव मीणा ने बताया कि उन्हें रात दो बजे फोन आया था, जिसमें एक लाख 12 हजार रुपए की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि चिमनलाल के फोन से भट्‌टा मालिक का कॉल आया और उसकी चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दीं। उनका कहना था कि चिमनलाल की पीठ बेल्ट से मारे जाने के कारण पूरी तरह से लाल हो गई थी।

पुलिस जांच... पूछताछ की प्रक्रिया

बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर ने बताया कि मटके से पानी पीने पर मारपीट का आरोप लगाया गया है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि अन्य ड्राइवरों को क्यों पीटा गया। पीड़ित से अभी तक पूछताछ नहीं हो पाई है क्योंकि वह इलाज के लिए गया हुआ था। पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के चूरू के सतीश स्वामी लद्दाख में शहीद, आज सैन्य सम्मान से दी जाएगी अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी

Tags :
Criminal cases in JhunjhunuDalit driver beaten for touching water potDalit kidnapping caseDalit victim of abuseJhunjhunu Crime NewsJhunjhunu News RajasthanRansom kidnapping in Jhunjhunuझुंझुनू क्राइम न्यूजझुंझुनूं में दलित अपहरणदलित ड्राइवर मारपीटमटका छूने की सजा
Next Article