Jhalawar News: गांव के दबंगों ने रोकी दलित की निकासी, सुरक्षा में निकाली जाएगी बारात!
Jhalawar News: झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के नजदीक निमोदा गांव में फिर एक बार एक दलित की निकासी को रोका गया। दबंगों ने दलितों की शादी के घर में जाकर उन्हें धमकाया कि अगर वो घोड़ी पर निकासी निकाली तो इसका अंजाम बुरा होगा। इसके बाद से ही दलित के घर में ही नहीं पूरे गांव में ही दहशत फैल गयी है। एक ही परिवार में एक भाई और एक बहन की शादी है, घर में एक बारात आनी है और एक निकासी निकलनी है। पर अब दलित के घर समेत पूरे गाँव में दबंगों के डर से सब सहमे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल को तैनात किया है।
आज़ाद भारत में भी नहीं है स्वतंत्रता
भारत से गुलामी की सारी बेड़ियां टूट गयी पर फिर भी भारत में अभी भी कई जगहें ऐसी हैं जहां कुरुतियों ने और भेदभाव ने स्वतंत्र नहीं होने दिया है। राजस्थान के झालावाड़ जिले की घटना से ऐसा ही नज़र आता है। निमोदा गांव के परमेश्वर मेघवाल की शादी में सारी तैयारियां हो चुकी थी, जश्न के माहौल में ही परमेश्वर की निकासी के लिए डीजे और घोड़ी का इंतजाम भी किया गया। परंतु जैसे ही दबंगों को इसकी भनक लगी वैसे ही जश्न का माहौल खौफ़ में बदल गया।
दलित परिवार ने दी पुलिस को सूचना
दलित परिवार दबंगों की धमकी मिलने के बाद से ही डरा - सहमा हुआ था। फिर परिवार ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी तब स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इसकी जानकारी जुटाई और दलित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया। अब पुलिस बल स्थानीय लोगों के साथ समझाइश का प्रयास कर रहा है। स्थिति को देखते हुए मौके पर एएसपी चिरंजी लाल मीणा और एसडीएम संतोष मीणा पहुंचे। अब पुलिस चाहती है कि शांति से इस मसले को सुलझाया जाए और सुरक्षा कर्मियों की देख-रेख में ही बारात की घोड़ी पर निकासी की जाए।