राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhalawar Crime news : आखिर क्यों मां ने ली दो मासूम बच्चों की जान, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान?

Jhalawar Crime news : झालावाड़। मां का आंचल बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है, मगर राजस्थान के भवानी मंडी में डेढ़ और चार साल के दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में उनकी मां को ही गिरफ्तार...
03:44 PM May 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Jhalawar Crime news : झालावाड़। मां का आंचल बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है, मगर राजस्थान के भवानी मंडी में डेढ़ और चार साल के दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में उनकी मां को ही गिरफ्तार किया गया है। आखिर जन्म देने वाली मां ही बच्चों की जान की दुश्मन क्यों बनी ? इसके पीछे भी हैरान करने वाली वजह सामने आई है।

झगड़ों से उजड़ गया खुशहाल परिवार

झालावाड़ के भवानी मंडी में पूजा अपने पति ईश्वर के साथ रहती थी। दोनों के दो बच्चे थे। इनमें बेटी निशा की उम्र डेढ़ साल थी और बेटा योगदान 4 साल का था। बाकी लोगों को तो परिवार खुशहाल नजर आता था, मगर अंदर ही अंदर से परिवार बिखर चुका था। आरोप है कि पूजा का पति ईश्वर शराब का आदी था। इस (Jhalawar Crime news) वजह से पूजा और उसके पति के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।

गृह क्लेश से परेशान मां का खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक 3 मई को झगड़े के बाद पत्नी पूजा ने अपना आपा खो दिया। पूजा घर में रोजाना होने वाले झगड़ों से इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया। पूजा ने 3 मई को पहले तो दोनों बच्चों को फांसी लगाई और फिर खुद फंदे पर झूल गई। हालांकि ऐनवक्त पर पता चलने से पूजा को बचा लिया गया। मगर (Jhalawar Crime news) दोनों मासूम बच्चों को डॉक्टर्स ने मृतक घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Heatwave in Kota: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते चिकित्सकों के अवकाश रद्द

बच्चों की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

झालावाड़ की एसपी रिचा तोमर का कहना है कि 4 मई को डोलियाखेडी गांव में हुई इस घटना का पता लगा। इस घटना को लेकर महिला के भाई राकेश ने ही पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि उसकी बहन पूजा ने घर के झगड़ों से परेशान होकर दोनों बच्चों को फांसी का फंदा लगा दिया और खुद ने भी फांसी (Jhalawar Crime news) लगाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पूजा बंजारा को दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Bundi Tehsildar Car stolen बूंदी में दिनदहाड़े तहसीलदार की गाड़ी लेकर भागा बदमाश, 11 किलो मीटर दूर ग्रामीणों

यह भी पढ़ें : Rajasthani Students In Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थानी छात्रों को भजन लाल सरकार का सहारा...

Tags :
Bhawani mandi newsCrime' Newsjhalawar crime newsLatest Newsmother hanged her childrenRajasthan News
Next Article