राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhalawar: मोबाइल REEL के लिए दांव पर लगा दी बेटे की जान...अब गिरफ्त में सनकी बाप !

झालावाड़ में मोबाइल रील के लिए बच्चे को बोनट पर बिठाकर कार दौड़ाना पिता को भारी पड़ गया।
06:41 PM Dec 26, 2024 IST | Rajasthan First

Jhalawar Crime News: राजेश परिहार. राजस्थान के झालावाड़ में मोबाइल REEL के लिए एक पिता ने अपने ही बेटे की जान दांव पर लगा दी। (Jhalawar Crime News) गनीमत रही कि जानलेवा स्टंट के दौरान बच्चे को चोट नहीं लगी। मगर यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पिता के लिए आफत खड़ी हो गई। पुलिस ने पिता की इस जानलेवा लापरवाही पर एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चे को बोनट पर बिठा दौड़ाई कार

झालावाड़ में नेशनल हाई-वे पर बनाई गई एक मोबाइल रील वायरल हो रही है। इस रील में एक छोटा सा बच्चा कार के बोनट पर बैठा हुआ है और कार तेज रफ्तार में दौड़ रही है। अभी तक सामने आया है कि बच्चे को उसके पिता ने ही बोनट पर बिठाया और साथी की मदद से वीडियो शूट करवाया। इसके बाद पिता ने इसे मोबाइल पर डाल दिया और कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया।

आरोपी पिता को पुलिस ने सिखाया सबक

पुलिस ने भी यह वायरल वीडियो देखा। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मोबाइल रील बनाने वाले की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में बच्चे के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पिता की मोबाइल रील की सनक बच्चे की जान पर भारी पड़ सकती थी। जरा सी लापरवाही में बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। इसलिए बच्चे के पिता को पकड़कर पाबंद किया गया है। DSP हर्षराज सिंह खरेडा का कहना है कि यह वीडियो शहर के गुर्जर ढाबा इलाके का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में खेजड़ी बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...गैंगस्टर लॉरेंस के पोस्टर लहराने पर विवाद !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा से पहले राहत... स्वेटर-जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा, गाइडलाइन में बदलाव

Tags :
jhalawar crime newsJhalawar NewsMobile ReelRajasthan Newsझालावाड़ क्राइम न्यूजझालावाड़ पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article