• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhalawar : झालावाड़ में अपनी ही नाबालिग बेटी को दरिंदों की तरह नोचा! रेप का आरोपी पिता गिरफ्तार

Rape in Rajasthan: झालावाड़ के असनावर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पिता की घिनौनी हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। (Rape in Rajasthan)13 साल की मासूम बच्ची ने अपने पिता...
featured-img

Rape in Rajasthan: झालावाड़ के असनावर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पिता की घिनौनी हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। (Rape in Rajasthan)13 साल की मासूम बच्ची ने अपने पिता पर लंबे समय से यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है, और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। यह घटना समाज के लिए एक काला धब्बा साबित हो रही है।

NGO के दखल के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज 

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि असनावर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका ने समिति से संपर्क कर उसके पिता द्वारा उसके साथ किया जा रहे गलत व्यवहार की जानकारी दी थी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिका से संपर्क किया और उसके हालातों को जाना। टीम ने नाबालिग की काउंसलिंग कराकर उसे विश्वास में लिया।

पीड़ित नाबालिग़ की मां का हो चुका है देहांत 

जिसके बाद बालिका द्वारा उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया. शिवराज सिंह ने बताया कि बालिका ने बाल कल्याण समिति झालावाड़ को जानकारी दी है कि उसकी माता का निधन हो जाने के बाद से ही उसके पिता द्वारा उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया जाता रहा है।

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच 

असनावर थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि नाबालिग बालिका की शिकायत के बाद उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसका मेडिकल करवाया जाएगा। आरोपी पिता को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की हवा में जहर ! 26 शहरों में बढ़ा प्रदूषण, भिवाड़ी-करौली में AQI 300 पार, यह खतरनाक

यह भी पढ़ें: 2 साल की बच्ची से दरिंदगी पर मां ने नहीं करवाई FIR, थानेदार ने खुद लड़ा 5 साल केस...उम्रकैद दिलवाकर माने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो