Jaisalmer Crime News: चोरों ने अपनाया चोरी करने का ये नया हाइटेक तरीका, फिर भी पकड़े गए...
Jaisalmer Crime News: जैसलमर। राजस्थान के जैसलमर में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नकबजन चोरों के गिरोह को पकड़ा है। ये चोर बाकी चोरों से थोड़े अलग हैं क्योंकि ये लोग चोरी करने से पहले गूगल लोकेशन का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं, इन चोरों ने जूते उतारकर चोरी करने का प्लान इसलिए बनाया ताकि उनके पैरों के निशान से पुलिस उन तक न पहुंच सके। जानकारी के अनुसार, ये सभी चोर लग्जरी जिंदगी गुजारने के लिए चोरी करते हैं हालांकि गहन छानबीन के बाद पुलिस इन तक पहुंचने में सफल रही और इन्हें गिफ़्तार कर लिया गया।
चोर ऐसे करते थे चोरी
जैसलमर में रोज चोरियां होने की शिकायतें मिल रही थीं। हालांकि पुलिस लगातार मामलों की जांच करते हुए एक ऐसे गिरोह तक पहुंची जिसकी चोरी करने की तकनीक के बारे में सुनकर सभी चकित रह गए। वारदात को अंजाम देने से पहले ये लोग गूगल मैप की मदद से चोरी की लोकेशन को तय करते थे। इसके बाद नकाब पहनकर लोकेशन से थोड़ी दूरी पर ही ये अपने वाहनों को छोड़ देते थे ताकि टायर के निशान भी न मिलें। इतना ही नहीं, चोर अपने जूते भी चोरी वाली लोकेशन से काफी दूर खोल देते थे। इसके अलावा कई जोड़ी जुराबें पहनकर पैदल ही लोकेशन पर पहुंचते थे ताकि उनके पैरों के निशान भी न मिलें। इसके बाद घरों में घुस कर नकदी और गहनों को चुराते थे।
पुलिस कैसे पहुंची इन तक?
स्थानीय पुलिस ने इस तरह की चोरियों की गहरी तफतीश की। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनगढ़ थाना पुलिस ने इस पूरी जांच का नेतृत्व किया। इसमें स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के मुखबीरों का भी पूरा सहयोग रहा। पुलिस ने 20 किमी के एरिया में जुराबों वाले यानि अस्पष्ट पैरों के निशान का पीछा किया। इसके बाद पुलिस ने सभी नकाबपोश चोरों का पता लगा लिया। गिरफ्तार हुए सभी चोरों की उम्र 30 साल से कम ही बताई जा रही है।
हनुमानगढ़ जिले के मूल निवासी हैं चोर
पुलिस ने इस मिशन में कार्यवाही करते हुए हनुमानगढ़ जिले के मूल निवासी चोरों को पकड़ा है। ये सभी चोर लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरियां करते थे। पुलिस ने गुरबचन सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 26 साल, गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 29 साल और सुखराम पुत्र बलवीर सिंह उम्र 25 साल को गिफ़्तार किया है। टिब्बी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी चौधरी ने बताया कि इनसे जांच और पूछताछ की जा रही है इस दौरान यहा पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि जिले की अन्य चोरियों में इन चोरों की क्या भूमिका रही।
ये भी पढ़ें : Jodhpur News: मोक्ष के लिए 1100 से अधिक अस्थियों को हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार...