राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, 12 छात्र बेहोश, क्या था असली कारण?

Utkarsh Coaching: जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में रविवार को एक खतरनाक घटना हुई, जब एसी के अंदर गैस रिसाव से बदबू फैल गई और 12 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि छात्रों के बीच...
08:36 PM Dec 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

Utkarsh Coaching: जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में रविवार को एक खतरनाक घटना हुई, जब एसी के अंदर गैस रिसाव से बदबू फैल गई और 12 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई। (Utkarsh Coaching)कोचिंग प्रबंधन ने किसी तरह से 108 एंबुलेंस को बुलाकर छात्रों को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े, और यह सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसी खतरनाक लापरवाही कैसे हो सकती है? यह घटना ना सिर्फ छात्रों के लिए खौ़फनाक थी, बल्कि सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर गई।

घटना का विवरण

महेश नगर की SHO कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास स्थित एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग चल रही थी। रविवार शाम करीब 6:45 बजे, क्लास के दौरान अचानक एक अजीब बदबू फैल गई, जिससे क्लास में मौजूद 12 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए।

हड़कंप और एंबुलेंस की कार्रवाई

कोचिंग क्लास में इस अप्रत्याशित स्थिति से हड़कंप मच गया। उत्कर्ष कोचिंग क्लास के प्रबंधन ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर बेहोश छात्रों को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया।

डॉक्टरों का बयान

डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्रों की हालत अब सुधर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि अजीब बदबू के बाद वे बेहोश हो गए थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई थी।

मेयर सौम्या गुर्जर का बयान

ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि उत्कर्ष कोचिंग में हुए गैस रिसाव मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोचिंग परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम समेत सभी सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। उनका कहना था कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

स्टूडेंट और पुलिस के बीच विवाद

हॉस्पिटल के बाहर स्टूडेंट और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान निर्मल चौधरी और पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया, और चौधरी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हंगामा कर रहे समर्थकों को राउंड अप कर लिया। यह विवाद कुछ समय तक चर्चा का विषय बना रहा।

बच्चों को सांस लेने में तकलीफ

डॉ. सुधींद्र शर्मा ने बताया कि उत्कर्ष कोचिंग में गैस रिसाव के बाद बच्चों को सांस लेने में कठिनाई, खांसी और सिरदर्द की समस्या होने लगी थी। उन्होंने कहा कि अभी सोमानी हॉस्पिटल में 7 बच्चों को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत स्थिर है। बाकी 2 बच्चों को उनके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'खान चलानी है तो बंधी देनी होगी' पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर लगे गंभीर आरोप ! झुंझुनूं कोतवाली में मुकदमा

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान में एक लाख में बेटी का सौदा...MP की लड़की को बूंदी में बेचा...अब और भी खौफनाक खुलासा

Tags :
AC gas leak accidentAC gas leak in Utkarsh CoachingCoaching center incidentCoaching center incident in JaipurGas leak Utkarsh CoachingHealth emergencyjaipur news latestJaipur News Rajasthanjaipur news updaterajasthan jaipur newsUtkarsh Coachingउत्कर्ष कोचिंग जयपुर
Next Article