• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

थाईलैंड की लड़कियां, मसाज और....! जयपुर के स्पा सेंटर में ग्राहक बन गए पुलिस वाले...तो फटी रह गई आंखें

Sex Racket: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket)का भंडाफोड़ करते हुए पांच विदेशी महिलाओं और उनके दलालों समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने पुलिस...
featured-img

Sex Racket: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket)का भंडाफोड़ करते हुए पांच विदेशी महिलाओं और उनके दलालों समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की क्षमता को एक बार फिर साबित किया है।

ब्लैक आउट स्पा: मसाज की आड़ में छिपा गोरखधंधा

सुरक्षा बलों को मिली सूचना के अनुसार, गिरधर मार्ग पर स्थित 'ब्लैक आउट स्पा' सेंटर में विदेशी युवतियों से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। थाईलैंड की इन महिलाओं को ग्राहक बनाकर लाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने की छापेमारी: गंदा धंधा बेनकाब

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस अवैध व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा, जहां उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया।

मुखबिर की सूचना पर तेजी से की गई कार्रवाई

पुलिस अधिकारी विनोद सांखला ने जानकारी दी कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे में एक विदेशी महिला और ग्राहक को अर्धनग्न अवस्था में पाया।

पुलिस ने की गिरफ्तारी, जांच जारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्पा सेंटर के दलाल और थाईलैंड की पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच करते हुए अन्य आरोपियों की पहचान करने का कार्य शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:भजनलाल सरकार करेगी पुलिस की SI परीक्षा रद्द! 6 मंत्री तय करेंगे लाखों युवाओं का भविष्य

यह भी पढ़ें:Bundi: गुरुकुल अग्निकांड ! 5 दिन संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गया शिवशंकर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो