• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: सात साल की बच्ची का मर्डर...घर की छत पर मिली लाश ! जयपुर में खौफनाक वारदात

जयपुर में सात साल की बच्ची के मर्डर का मामला आया है, बच्ची की लाश उसी के किराए के घर की छत पर मिली।
featured-img

Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां सात साल की मासूम बच्ची की लाश मिली है। (Jaipur News Rajasthan) मासूम की टावल से गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। एक संदिग्ध को भी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

जयपुर में 7 साल की मासूम का मर्डर !

जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या का खौफनाक मामला आया है। बच्ची की लाश एक घर की छत पर मिली, इसी घर में परिवार किराए पर रहता है। बच्ची की लाश मिलने के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि टावल से गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने फोरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत जुटाए हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एक संदिग्ध को भी पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

शाम से लापता थी बच्ची, फिर मिली लाश

प्रतापनगर इलाके में रहने वाली सात साल की यह बच्ची शाम से ही लापता था। पहले तो परिवार के लोगों ने आसपास के इलाके में बच्ची की तलाश की। काफी देर तलाश करने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरु की तो बच्ची की लाश घर की छत पर ही मिली। इसी घर में बच्ची का परिवार किराए पर रहता है।

सात साल की बच्ची से किसकी दुश्मनी?

सात साल की बच्ची की लाश मिलने के बाद तौलिया से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई है। ऐसे में इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर सात साल की बच्ची से किसकी और क्या दुश्मनी थी? फिलहाल पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेलर गैंग पर बुलडोजर एक्शन ! एक आरोपी का अतिक्रमण ध्वस्त, आगे क्या ?

यह भी पढ़ें: Jaipur: सोने की चेन देखते ही झपट पड़ता था बदमाश...9 थानों की पुलिस को थी तलाश, अब गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो