Rajasthan: नेवटा में मिली थी अधजली लाश...अब खुला खौफनाक राज ! मृतक की पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार
Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नेवटा में 16 मार्च को मिली अधजली लाश का रहस्य खुल गया है। (Jaipur News Rajasthan) पुलिस ने मृतक की पहचान के साथ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में मर्डर का खौफनाक खुलासा हुआ।
नेवटा में अधजली लाश का खुला रहस्य
जयपुर के नेवटा में 16 मार्च को अधजली लाश मिली थी, जिसका रहस्य अब खुल गया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है, पुलिस का कहना है कि धनालाल सैनी की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। जिसके चलते पुलिस ने धनालाल की पत्नी गोपाली और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार किया है। गोपाली मेवातियों की ढाणी मुहाना की रहने वाली है। जबकि उसका प्रेमी दीनदयाल सवाईमाधोपुर जिले का है।
पत्नी ने प्रेमी के साथ की पति की हत्या !
पुलिस के मुताबिक धन्नालाल की पत्नी गोपाली का पिछले पांच सालों से दीनदयाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धन्नालाल को भी पत्नी के चरित्र पर शक था। ऐसे में 15 मार्च को धन्नालाल पत्नी के पीछे पीछे गया। पत्नी ने बता रखा था कि वह फैक्ट्री पर काम करती है, मगर पत्नी का पीछा किया तो पति को गोपाली दीनदयाल के कपड़े की दुकान पर काम करते हुए मिली। धनालाल ने दोनों को बात करते देख लिया।
पहचान छुपाने के लिए लाश को जलाया
पति के सामने पोल खुल जाने पर गोपाली और उसके प्रेमी दीनदयाल ने धनालाल की हत्या की साजिश रची। उसे दुकान के ऊपर वाले फ्लोर पर ले गए और पाइप से सिर पर वारकर और गला दबाकर धनालाल की जान ले ली। इसके बाद लाश को प्लास्टिक के बोरे में पैक कर दिया और लाश को बाइक पर नेवटा पुलिया के पास ले गए। यहां आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए लाश को आग लगा दी।
अब आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
पति की लाश को आग लगाने के दौरान वहां से कोई वाहन गुजरा तो गोपाली और उसका प्रेमी वहां से भाग आए। गोपाली और दीनदयाल दोनों घर छोड़कर भागने की फिरोक में थे। इस बीच भतीजे ने धनालाल की पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो उसका शव मिला, इसके बाद अब पूरे मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, घर में मिली पति-पत्नी और बेटी की लाश...बदबू आने पर मचा हड़कंप!
यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में कार पर पलटा ट्रोला...एक ही परिवार के छह लोगों की मौत