Jaipur News: राजधानी जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकूओं से वार कर महिला की हत्या, CCTV में नजर आए बदमाश
Crime News : जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर( Jaipur) में बदमाशों द्वारा महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। महिला प्रोपर्टी डीलर (Property Dealer) की पत्नी थी। महिला की हत्या की खबर लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, मामला जयपुर के गोनेर रोड इलाके का है। जहां दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली पाकर महिला मंजू शर्मा पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
किराएदारों को लेकर हो रही चर्चा
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस के मुताबिक मृतिका की पहचान प्रॉपर्टी डीलकर सतीश शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने में सामने आया कि किराएदार और उनके रिश्तेदार वारदात के समय मौजूद थे। अब पुलिस किराएदार और उसके नजदीक लोगों से पूछताछ कर रही है।
चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
गौरतलब है कि बदमाशों ने महिला मंजू शर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। कमरे के फर्श पर खून ही खून नजर आ रहा था। जब महिला का बेटा कॉलेज से घर पहुंचा तो अपनी मां को खून से सना देख वारदात की परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से महिला को परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
मामले को लेकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को भी चेक किया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक महिला की हत्या के मामले में वजह साफ नहीं हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और किराएदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े- Crime News: राजस्थान में हैरान करने वाला मामला आया सामने, 14 साल की लड़की बनी दो बच्चों की मां