• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

त्योहार पर मच गया कोहराम! शराब के पैसे को लेकर झगड़ा, युवक के सीने में उतारी कांच की बोतल

शराब खरीदने गया एक युवक ओवर रेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी पड़ा।
featured-img

Jaipur Crime News: जयपुर के बिंदायका इलाके में धुलंडी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब खरीदने गया एक युवक ओवर रेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी पड़ा। विवाद इतना बढ़ गया कि सेल्समैन ने गुस्से में आकर बीयर की बोतल तोड़कर युवक के सीने में घोंप दी।

पुलिस के मुताबिक, बिंदायका निवासी अर्जुन बंजारा ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। (Jaipur Crime News)रिपोर्ट के अनुसार, धुलंडी के दिन शाम करीब 5:30 बजे अर्जुन मुण्डियारामसर स्थित शराब की दुकान पर बीयर खरीदने गए थे। वहां मौजूद सेल्समैन ने प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत मांगी। अर्जुन ने अधिक पैसे देने से इनकार कर दिया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

गुस्साए सेल्समैन ने बोतल तोड़कर...

बहस इतनी बढ़ गई कि दुकान के सेल्समैन ने आपा खो दिया। गुस्से में आकर उसने बीयर की कांच की बोतल तोड़ दी और अर्जुन के सीने में घोंप दी। तेज धार वाली बोतल लगने से अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर खून से लथपथ गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत अर्जुन को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने अर्जुन का प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पीड़ित अर्जुन बंजारा के बयान के आधार पर पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समैन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 ओवर रेटिंग का यह पहला मामला नहीं

राजस्थान में शराब की दुकानों पर तय रेट से अधिक पैसे लेने की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। दुकानदार ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूलते हैं और विरोध करने पर कई बार हिंसक घटनाएं भी सामने आती हैं। इस घटना ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर क्यों शराब की दुकानों पर अवैध वसूली और हिंसा जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं?

यह भी पढ़ें: महलों में मातम, सड़कों पर शोक! पूर्व महाराणा अरविंद सिंह का निधन, उदयपुर की विरासत को बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें: राजपरिवार में शोक, लेकिन क्या संपत्ति विवाद की लड़ाई होगी और तीखी? मेवाड़ की विरासत पर मंडराए बादल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो