राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

तीन दिन पहले रखे गए नौकरों ने किया ऐसा कांड...पुलिस को बुलाना पड़ा, जानिए क्या हुआ!

विद्याधर नगर इलाके में दो नौकर, जो केवल तीन दिन पहले ही रखे गए थे, अपनी मालिक के घर से नकदी और जेवर चुराकर फरार हो गए।
02:50 PM Jan 25, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। विद्याधर नगर इलाके में दो नौकर, जो केवल तीन दिन पहले ही रखे गए थे, अपनी मालिक के घर से नकदी और जेवर चुराकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और रिपोर्ट दर्ज करवाई। (Jaipur Crime News) सेक्टर 3 निवासी लक्ष्मीकांत बियानी ने गुरुवार को विद्याधर नगर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना शहर में बढ़ते अपराधों और नौकरों द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर चिंता का कारण बन गई है।

नौकरों ने घर से चुराई नकदी...जेवर

जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जिसमें दो नौकरों ने तीन दिन पहले ही नौकरी पर रखे जाने के बाद घर से 25 हजार रुपए, सोने की चेन और कड़े चुराकर फरार हो गए। लक्ष्मीकांत बियानी ने इस घटना की रिपोर्ट विद्याधर नगर थाने में दर्ज करवाई और बताया कि वह घर पर थे, जब यह दोनों नौकर चोरी कर गए।

नौकरों का वेरिफिकेशन नहीं कराया गया

पुलिस ने बताया कि दोनों चोर नौकर बिहार के रहने वाले हैं और उनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। हालाँकि, मकान मालिक ने इन दोनों नौकरों के संबंध में कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिससे यह घटना घटित हुई। विद्याधर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है, ताकि इन दोनों चोरों को पकड़ा जा सके।

यह पहली बार नहीं है, जब जयपुर में इस तरह की वारदात हुई है। इससे पहले डूंगरी थाना इलाके में भी एक नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मालकिन को बंधक बना लिया और 12 लाख रुपए और 50 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गई थी। यह घटना पुलिस के लिए भी एक चेतावनी बन गई है कि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए।

यह भी पढ़ें: टोंक में छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, एक आर्ट टीचर ने बनाया पोर्ट्रेट…सोशल मीडिया जमकर हो रही वाहवाही

 

 

Tags :
crime in jaipurHouse Theft JaipurJaipur Crime Newsjaipur crime news todayJaipur NewsJaipur News RajasthanJaipur Police InvestigationRajasthan Crime NewsServants Steal Cash and JewelryVidhyadhar Nagar Incidentघर में चोरी जयपुरजयपुर में चोरी की वारदातनौकरों द्वारा चोरीराजस्थान अपराध समाचारविद्याधर नगर चोरी
Next Article