Jaipur: कैब चलाकर करता टारगेट सेट...फिर उड़ा ले जाता लाखों का माल ! बड़ा शातिर है यह बदमाश
Jaipur Crime News: जयपुर पुलिस ने एक ऐसे आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर सिर्फ सूने मकानों को निशाना बनाता था (Jaipur Crime News) और लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो जाता था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात का जो पैटर्न बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी दिन में कैब चलाता था और रात को चोरी करता था।
29 नवंबर को सूने मकान में की चोरी
जयपुर पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों का माल चुरा लिया। CCTV फुटेज में एक लड़का नजर आया। इसके बाद बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके पास चोरी का माल भी मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
दिन में कैब चलाता, रात को चोरी
जयपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिन में कैब चलाता था। कैब चलाते वक्त वह जिस भी लोकेशन पर जाता, वहां आसपास में सूने मकानों की रैकी कर लेता था। टारगेट सेट करने के बाद वह रात को वहां पहुंचता और मौका मिलते ही सूने मकान से कीमती सामान चुराकर भाग जाता। आरोपी गंगापुर सिटी के पास बामनवास का बताया जा रहा है।
पुलिस बोली- बेहद शातिर है चोर
जयपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन चोर है और बहुत शातिर भी है। वह दिन में कैब चलाकर टारगेट सेट करता था, जिससे किसी को भी उस पर शक नहीं होता। इतना ही नहीं आरोपी इतना शातिर है कि वह चोरी की गई ज्वैलरी को भी तुरंत गला देता था, जिससे किसी को भी पता नहीं चले कि माल चोरी का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर कई केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'विकास से कोई चुनाव नहीं जीतता..पक्का हारोगे' ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:Nagaur: जायल का मायरा फिर से चर्चा में! भाइयों ने भरा दो करोड़ का भात...जानिए पूरी कहानी!
.