राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

थार सवारों का आतंक... पुलिस का पलटवार... फिल्मी स्टाइल में काबू कर 'पुष्पा' का खेल खत्म!

Jaipur Crime News: शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प और खतरनाक घटना सामने आई, जब क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच दो तेज रफ्तार थार (एसयूवी) दौड़ा दी। यह घटनाक्रम उस वक्त और भी चौंकाने वाला हो गया जब इन...
08:39 PM Jan 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प और खतरनाक घटना सामने आई, जब क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच दो तेज रफ्तार थार (एसयूवी) दौड़ा दी। यह घटनाक्रम उस वक्त और भी चौंकाने वाला हो गया जब इन एसयूवी सवार युवकों ने विरोध करने पर युवाओं के साथ अभद्रता की। इस घटनाक्रम ने वहाँ मौजूद लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी। (Jaipur Crime News)हालांकि, पुलिस की तत्परता से इन युवकों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन क्या ये घटना पुलिस की सख्त कार्यवाही के बावजूद पूरे शहर के लिए खतरे की घंटी बन सकती है? आइए जानते हैं इस घटना की पूरी कहानी, जो नहीं सिर्फ ताज्जुब बल्कि सवाल भी उठाती है!

क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच एसयूवी से मचा हड़कंप

शिप्रापथ थाना क्षेत्र में युवाओं के बीच क्रिकेट खेलते समय दो एसयूवी में सवार युवकों ने रफ्तार से गाड़ी दौड़ा दी, जिससे वहां दहशत फैल गई। यह युवक इस घटना को अपनी मौज-मस्ती का हिस्सा मान रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें काबू कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों का इरादा 'पुष्पा' जैसा बनने का था, और उन्होंने गाड़ी से रफ्तार की हद पार कर दी थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसयूवी को किया घेरा

जब आरोपी युवकों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और उनके वाहन के सामने गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू किया, और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा था कि पुलिसकर्मियों ने युवकों की पिटाई भी की। यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है, जहां पुलिसकर्मियों और तमाशबीनों का कहना था कि यह युवक "पुष्पा बनने" की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी, जिनकी करतूत से मची थी सनसनी

पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया, जो भरतपुर, अलवर और धौलपुर से थे और जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे। इन युवकों के नाम हैं आशीष कुमार, राजू उर्फ राज, कुलदीप गुर्जर, राहुल चौधरी, अन्नू, किशन सिंह, देवेन्द्र कुमार और मोहित मीणा। पुलिस ने बताया कि यह युवक खाली जमीन पर गाड़ी दौड़ा कर युवाओं से अभद्रता कर रहे थे।

पहले भी हुई थी राजापार्क में ऐसी घटना

इससे पहले भी जयपुर के राजापार्क में एक नाबालिग द्वारा थार गाड़ी से धार्मिक यात्रा में पैदल जा रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना सामने आई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। यह भी एक बड़ा विवाद बन गया था, और नाबालिग चालक, जो पुलिसकर्मी का बेटा था, के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

 "यह घटनाएं गलत उदाहरण पेश करती हैं"

पुलिस ने कहा कि ऐसे कार्यों से युवाओं को गलत संदेश मिलता है और यह समाज के लिए सही नहीं है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद कड़ी चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ajmer: सावधान ! सर्दियों में आप भी तो नहीं जलाते कमरे में अंगीठी ? किशनगढ़ में श्रमिक की मौत

यह भी पढ़ें: क्या जयपुर पुलिस की बड़ी गलती? चोरों को पकड़कर छोड़ा, फिर CCTV में दिखी हैरान करने वाली सच्चाई

Tags :
Jaipur NewsJaipur News RajasthanJaipur Thar IncidentPolice Action on Thar VehiclePolice Arrest StudentsSUV Havoc in JaipurThar SUV Student ClashThar Vehicle Chaos Jaipurएसयूवी से उपद्रवजयपुर अपराध समाचारथार गाड़ी से हड़कंप
Next Article