राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में सड़क पर 'गुंडाराज'! मामूली झगड़े में युवक ने निकाली तलवार, लोग सहमे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसा देखते ही देखते हाईवोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया...
05:54 PM Mar 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसा देखते ही देखते हाईवोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया। बाइक की हल्की-सी टक्कर ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक युवक ने गुस्से में तलवार निकाल ली। सड़क पर तलवार लहराते देख वहां मौजूद लोग सहम गए और कुछ ही पलों में पूरा इलाका तनावपूर्ण माहौल में बदल गया। (Jaipur Crime News) घटना जयपुर में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। दो बाइकों की आपसी टक्कर के बाद बहस शुरू हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गुस्से में तलवार निकाल ली। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला हिंसक झड़प तक पहुंचने वाला था।

तलवार लहराई, सड़क पर मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तलवार निकालते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ गुस्साए स्थानीय लोग भी युवक की इस हरकत पर भड़क उठे। माहौल गरमाने लगा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। तलवार लहराने वाले युवक को समझाइश दी गई और दोनों पक्षों को शांत कराया गया। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान... होगी सख्त कार्रवाई

एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के अनुसार, "यह सिर्फ एक बाइक एक्सीडेंट का मामला था, लेकिन एक युवक ने स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को संभाला। अगर कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराएगा तो FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।"

इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक आम सड़क विवाद इतना बड़ा कैसे बन गया? पुलिस  ने मामले को संभाल लिया, लेकिन इस तरह की घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक की कड़ियां जुड़ने लगीं, एसओजी ने कांग्रेस नेता को पकड़ा, बड़े नाम आ सकते हैं सामने

यह भी पढ़ें: SI पेपर लीक का गहरा राज !पुलिस लाइन में तैनात मास्टरमाइंड की साली फरार, क्या किसी बड़े नाम की सुरक्षा?

Tags :
Jaipur Crime Newsjaipur crime news todayJaipur Crime News Updatejaipur latest newsjaipur latest news in hindiJaipur Newsjaipur news in hindiJaipur News Rajasthanjaipur news updateJaipur rajasthan crime newsKotwali Police StationRajasthan Crime NewsSword Attack in Jaipurजयपुर अपराध समाचारजयपुर न्यूजजयपुर न्यूज राजस्थानजयपुर लेटेस्ट न्यूजतलवार हमलाराजस्थान क्राइम न्यूज़
Next Article