राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Looteri Dulhan: पतियों से लिया बदला, और अब ये महिला बनीं करोड़पति... जानिए इनकी चौंकाने वाली कहानी!

Jaipur Crime News: कभी प्यार के नाम पर रिश्तों को जोड़ने वाली शादी, किसी के जीवन की सबसे बड़ी ठगी का जरिया बन जाए तो क्या कहेंगे? जयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों के दिलों...
03:55 PM Dec 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: कभी प्यार के नाम पर रिश्तों को जोड़ने वाली शादी, किसी के जीवन की सबसे बड़ी ठगी का जरिया बन जाए तो क्या कहेंगे? जयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। प्यार और विश्वास की आड़ में लूट का ऐसा जाल बुना गया, जिसे सुनकर कोई भी सहम जाए।

जयपुर पुलिस ने "लूटेरी दुल्हन" सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की को देहरादून से गिरफ्तार किया है।(Jaipur Crime News) सीमा पर आरोप है कि उसने अमीर व्यक्तियों से शादी कर न केवल उनके विश्वास को तोड़ा, बल्कि उन्हें ब्लैकमेल कर उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाए।

भरोसे को तोड़कर बिछाया ठगी का जाल

पुलिस के अनुसार, सीमा अब तक कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुकी है। शादी के बाद वह अपने पति और उनके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देती थी। इस डर से कई परिवारों ने उसे लाखों रुपये और कीमती गहने सौंप दिए। सीमा ने अमीर व्यक्तियों को निशाना बनाया और प्यार के नाम पर उनके विश्वास को ठगा।

पीड़ितों की आंसुओं की दास्तां

सीमा की ठगी से पीड़ित परिवार आज भी उस दर्द से उबर नहीं पाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उसे बहू के रूप में अपनाया, लेकिन उसने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया। अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उम्मीद है कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और इस "लूटेरी दुल्हन" के खौफनाक खेल का अंत होगा।

जयपुर पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की ठानी है। सीमा की गिरफ्तारी से कई लोगों को राहत मिली है, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है—प्यार और विश्वास की आड़ में ऐसा खेल आखिर कब तक चलेगा?

मोबाइल एप से खोजती थी अमीर शिकार

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीमा अग्रवाल जीवन साथी डॉट कॉम जैसे शादी के मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर विधुर और तलाकशुदा अमीर पुरुषों की तलाश करती थी। वह पहले उनकी निजी जानकारी जुटाती, फिर उनसे शादी करती। कुछ महीनों बाद घरवालों का विश्वास जीतकर कीमती सामान और पैसे लेकर फरार हो जाती थी।

ताजा मामला जयपुर का

जयपुर के झोटवाड़ा निवासी एक ज्वेलर ने सीमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ज्वेलर ने बताया कि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने शादी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन किया। फरवरी 2023 में उनकी मुलाकात सीमा अग्रवाल से हुई और दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ महीनों बाद, 28 जुलाई 2024 को, सीमा घर से 25-30 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद सीमा ने ज्वेलर और उनके परिवार पर अप्राकृतिक मैथुन और अन्य गंभीर आरोप लगाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पहले भी कर चुकी है वारदातें

पुलिस जांच में पता चला है कि सीमा ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी। कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले। 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उस पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाकर 10 लाख रुपये ऐंठे।

पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने देहरादून में छापा मारकर सीमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सीमा ने स्वीकार किया कि वह अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाती थी और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करती थी।

गिरोह के खुलासे की संभावना

सीमा अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 379 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सीमा पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है और उसके इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की संभावना है। मामले की जांच अभी जारी है।

 यह भी पढ़ें:  मम्मी माफ कर दियो,’ जयपुर में 28 साल के युवक की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खोला दर्द

यह भी पढ़ें:Jhunjhunu: किसान को मिला 9 लाख का नोटिस! माथा पकड़कर बैठ गया...जानिए पूरी सच्चाई!

Tags :
Fake Marriage SchemeFraud in the Name of MarriageJaipur Crime Newsjaipur crime news todayLooteri DulhanPolice Investigation UpdateRich Husbands Targetedअमीर पतियों का शिकारझूठे केस और ब्लैकमेलफर्जी शादी का खेललूटेरी दुल्हन
Next Article