• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: जयपुर में वृद्धा को बंधक बना 57 लाख की लूट...नौकर रखते वक्त आप ना करें ये गलती ?

जयपुर में महिला से 57 लाख की लूट का मामला आया है। महिला ने कुछ दिन पहले बिना वैरिफिकेशन नौकरानी रखी थी।
featured-img

Jaipur Crime News: गुलाबी शहर जयपुर में एक बुजुर्ग महिला को बिना वेरिफिकेशन नौकर रखना भारी पड़ गया। (Jaipur Crime News) घरेलू नौकरानी ने बुजुर्ग महिला और उनके यहां पहले से काम कर रहे दो नौकरों को बंधक बना लिया। इसके बाद वह करीब साथ लाख रुपए की नकदी और 50 लाख की ज्वैलरी लेकर भाग गई। पुलिस अब फरार नौकरानी की तलाश में जुट गई है।

जयपुर में बुजुर्ग महिला को बंधक बना लूटा

बुजुर्ग महिला से लूट की यह वारदात राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके की बताई जा रही है। यहां बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए की ज्वैलरी और सात लाख की नकदी लूट ली गई।पुलिस को शक है कि इस वारदात को महिला की घरेलू नौकरानी ने ही अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया है। वारदात के बाद से नौकरानी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नौकरानी का नहीं कराया था वैरिफिकेशन

यह वारदात देवी नगर की बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी के साथ हुई, जो पति के निधन के बाद से घर में अकेली ही रहती हैं। इनके घर में दो नौकरी भी रह रहे हैं, कुछ दिन पहले महिला ने एक नौकरानी को भी काम पर रखा था। हालांकि इसका वैरिफिकेशन नहीं कराया गया था। बताया जा रहा है कि इस नौकरानी ने काम पर रखे जाने के बाद दो परिचितों को बुलाया। इसके बाद महिला और उसके यहां पहले से काम कर रहे दो नौकरों को बंधक बनाकर 57 लाख का माल लूट लिया।

57 लाख लूटने वाली नौकरानी की तलाश

जयपुर पुलिस अब बुजुर्ग महिला के यहां काम पर रखी गई नौकरानी के बारे में तलाश कर रही है। मगर नौकरानी का वैरिफिकेशन नहीं होने से उसकी कोई भी जानकारी नहीं है। ऐसे में पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है, मगर इस घटना से पुलिस लोगों से सबक लेने की अपील भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों को किराएदार या नौकर रखते वक्त वैरिफिकेशन जरुर कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Sirohi: गांव से अचानक गायब हुई 70 बंदरों की टोली... फिर पेड़ पर लटकी मिली बंदरों की लाश !

यह भी पढ़ें: Ajmer: 20 साल पुराना खौफ...75 पुलिस वालों के पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो