राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में दहशत! SMS और महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा इंतजाम नाकाम?

लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन को यह धमकी 20 फरवरी को ही ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे देखने में दो दिन की देरी कर दी।
02:41 PM Feb 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के दो बड़े अस्पताल....सवाई मानसिंह (SMS) और महात्मा गांधी अस्पताल....को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे शहर में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन को यह धमकी 20 फरवरी को ही ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे देखने में दो दिन की देरी कर दी।

जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS और निजी अस्पताल महात्मा गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए आई इस धमकी की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने 22 फरवरी को दी, जबकि यह मेल 20 फरवरी को आया था। यानी दो दिन तक अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर रहा। (Jaipur Crime News)जब शनिवार शाम यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तब बम निरोधक दस्ता और कमिश्नरेट पुलिस की टीम हरकत में आई और दोनों अस्पताल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, रात तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के नहीं मिलने की पुष्टि हुई। लेकिन यह लापरवाही बड़ा सवाल खड़ा करती है कि इतने बड़े संस्थान की सुरक्षा को लेकर इतनी ढिलाई क्यों बरती गई?

तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था ई-मेल....पुलिस

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह धमकी भरा ई-मेल सिर्फ तनाव और दहशत फैलाने के लिए भेजा गया था। फिलहाल साइबर सेल की टीम यह जांच कर रही है कि ई-मेल कहां से और किसने भेजा।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस तरह की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी शहर के कई नामी स्कूलों और अस्पतालों को इस तरह के धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। पुलिस ने तब भी सुरक्षा बलों को अलर्ट कर स्कूल और अस्पताल परिसरों की गहन तलाशी ली थी, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

इतना ही नहीं, जयपुर एयरपोर्ट को भी कई बार धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिससे हर बार सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा जाता है। पुलिस का कहना है कि हर संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी है और दोषियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शहर में बढ़ता अपराध! होटल मालिक को पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल, लोग सहमे

यह भी पढ़ें:जयपुर में आग का तांडव! एसटीसी मॉल में भीषण हादसा, लाखों का सामान जलकर राख!

Tags :
Jaipur City CrimeJaipur Crime NewsJaipur Police InvestigationJaipur rajasthan crime newsMahatma Gandhi Hospital ThreatRajasthan Crime NewsRajasthan Crime UpdateSecurity Lapse in HospitalsSMS Hospital Bomb ThreatSuspicious Email ThreatTerror Threat Jaipurएसएमएस अस्पताल बम धमकीजयपुर आपातकालीन अलर्टजयपुर क्राइम न्यूजजयपुर पुलिस जांचजयपुर में बम की अफवाहमहात्मा गांधी अस्पताल धमकी
Next Article