राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: जयपुर में ज्वैलर के साथ लूट, नाकाबंदी के बावजूद एक किलो सोना-30 किलो चांदी लूट ले गए बदमाश !

जयपुर के मुहाना में बदमाशों ने ज्वैलर को लूट लिया। बदमाश करीब एक किलो सोना और 30 किलो चांदी लूटकर ले गए।
01:52 PM Oct 24, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur Crime News: जयपुर में ज्वैलर के साथ लूट की वारदात सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने ज्वैलर पर लाठियों से हमला किया। (Jaipur Crime News) ज्वैलर जान बचाने के लिए भागा तो बदमाश उनकी गाड़ी में रखा सवा करोड़ का सोना-चांदी लूट ले गए। पीड़ित ने मुहाना पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई। मगर बदमाश फरार हो गए।

मुहाना में कार सवार ज्वैलर को लूटा

जयपुर में ज्वैलर के साथ लूट की यह घटना मुहाना थाना इलाके में बुधवार रात हुई। पुलिस के मुताबिक ज्वैलर रामकरण प्रजापत की मुहाना में बस स्टैंड के पास ज्वैलरी शॉप है। वो बीती रात दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में पहले से छुपे बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। इससे रामकरण घबरा गए और जान बचाने लिए कार से निकलकर भाग निकले।

1 किलो सोना, 30 किलो चांदी ले गए बदमाश

ज्वैलर के कार छोड़कर जाने के बाद बदमाश कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक ज्वैलर का कहना है कि बैग में एक किलो सोना और 30 किलो से ज्यादा चांदी थी। कार में एक बैग और भी था, मगर वह कार की सीट से नीचे गिर गया। जिससे बदमाशों की उस पर नजर नहीं पड़ी और बैग बच गया। हालांकि इस बैग में सोना- चांदी कम था। लूट की इस वारदात के बाद ज्वैलर ने पुलिस को सूचना दी।

नाकाबंदी के बाद भी फरार हो गए बदमाश

पुलिस के मुताबिक ज्वैलर की सूचना पर मुहाना पुलिस मौके पर पहुंची। तुरंत नाकाबंदी करवाई गई, मगर बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए। अब बदमाशों की तलाश के लिए कई पुलिस टीम बनाई हैं, जो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हैं, पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। इधर, व्यापारी ने आशंका जताई है कि शायद कोई उनकी रैकी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:Kota: कोटा में मिलावट पर वार...एक क्विंटल रसगुल्ले, 45 किलो लड्डू करवाए नष्ट, 90 किलो सोन पपपड़ी सीज

यह भी पढ़ें:Sirohi: कार का टायर फटने से उजड़ गया परिवार! ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा...मां-बेटे सहित 5 की मौत

Tags :
Jaipur Crime NewsJaipur NewsMuhana police jaipurRajasthan Newsजयपुर के मुहाना में ज्वैलर से लूटजयपुर क्राइम न्यूजजयपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article