जयपुर में गोलीबारी का खेल! बदमाश ने घर में की प्रैक्टिस, दीवारों पर मिले खतरनाक निशान!
Jaipur Crime News: जयपुर में एक बदमाश ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने बताया कि वह कमरे के अंदर बंदूक चलाने की प्रैक्टिस करता था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो बदमाश के किराए के कमरे पर पहुंची, जहां दीवारों पर गोलियों के छेद और फर्श पर खाली गोलियों के खोल पड़े मिले। (Jaipur Crime News)इस हैरान करने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने बदमाशों पर अलग से एफआईआर दर्ज की और फायरिंग का मामला दर्ज किया। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चिंताएं पैदा कर रही है।
दीवारों पर पड़े हैं गोलियों के निशान
मंगलवार को डीएसटी और करधनी थाना पुलिस ने जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पांच देसी पिस्टल, एक बाहरी बोर बंदूक और 373 गोलियां बरामद की गईं। इनमें से एक आरोपी उत्सव कुमावत ने पुलिस को बताया कि उसने झोटवाड़ा स्थित प्रेम नगर के चंबल मार्ग में एक किराए के कमरे में बंदूक चलाने की प्रैक्टिस की थी। और वह कमरे के अंदर ही फायरिंग करता था। पुलिस जब कमरे पर पहुंची, तो दीवारों पर गोली के निशान पाए गए, और ड्रेसिंग टेबल और जमीन पर गोलियों के खाली खोल पड़े थे। ये पूरी घटना और इसके पीछे की कहानी पुलिस के लिए हैरान करने वाली थी।
पुलिस ने जब उत्सव कुमावत के कमरे की जांच की तो वहां से जिंदा कारतूस और गोलियों के खोल बरामद हुए। मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम ने सभी सामान को जब्त कर लिया। पुलिस की जांच से पता चला कि ये बदमाश लंबे समय से अपने कमरे में फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। इस संदर्भ में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया बदमाश
गिरफ्तारी की पूरी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। मंगलवार को करधनी थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल शक्ति राज सिंह को सूचना मिली कि एक युवक करधनी सेंट्रल पार्क के पास घूम रहा है और उसके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। शक्ति राज ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान उत्सव कुमावत के रूप में हुई। उसकी जेब से 13 जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ये कारतूस उसने उत्तम सिंह भदोरिया से लिए थे। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में गहलोत-राजे-पायलट की चुप्पी, बजट सत्र में सवालों की कमी, क्या है वजह?
यह भी पढ़ें: “राजस्थान की सियासत में भूचाल!” गहलोत ने भजनलाल सरकार को बताया ‘अयोग्य’, बोले…मौका दिया, लेकिन भरोसा टूटा!
.