राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में दहशत! महिला का शव जलने के बाद अर्ध नग्न हालत में मिला, अपराधियों की तलाश जारी!

जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला का जला हुआ और अर्ध नग्न शव मिला है।
04:44 PM Feb 02, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला का जला हुआ और अर्ध नग्न शव मिला है। शरीर का ऊपरी हिस्सा जलने के बाद पुलिस को शक है कि महिला की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद, पुलिस महिला की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और(Jaipur Crime News) इसके लिए महिला की तस्वीरों को आसपास के थानों में सर्कुलेट किया गया है। फिलहाल, पुलिस गुमशुदगी के मामलों को भी खंगाल रही है ताकि इस रहस्यमय हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके।

महिला का अर्ध जला हुआ शव मिला

जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के भटेसरी गांव में आज एक महिला का अर्ध जला हुआ शव मिला है। शव के मिलने की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर वहां से सबूत जुटाए। इसके साथ ही, पुलिस महिला की पहचान और गुमशुदगी के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी हुई है।

शरीर के ऊपरी हिस्से को जलाया

एफएसएल और पुलिस टीम के मुताबिक, महिला के शरीर के ऊपर के हिस्से को जलाया गया है ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके। सबूतों से यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर जलाया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाके में मिले साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: "सरकारी अस्पताल में चूहों ने मचाया आतंक", PTI के शव को कुतर कर उड़ा दिए सबके होश!

यह भी पढ़ें: “सपना टूट गया!” RAS सेंटर पर हंगामा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, पुलिस से झड़प

Tags :
Bhatesari Village MurderBurnt Woman Body JaipurJaipur Crime Newsjaipur crime news todayMurder Mystery JaipurWoman Identificationअज्ञात महिला हत्या जयपुरअर्ध जला शवजयपुर क्राइम न्यूजजयपुर पुलिस न्यूज़पुलिस जांच जयपुरभटेसरी गांव हत्यामहिला का जला हुआ शवमहिला हत्या जांच जयपुर
Next Article