राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में साजिश या दुश्मनी? बिजनेसमैन की थार को आग के हवाले करने की पूरी वारदात CCTV में कैद!

जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की नई महिंद्रा थार को आग के हवाले कर दिया...
12:39 PM Mar 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur Crime News: जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की नई महिंद्रा थार को आग के हवाले कर दिया। घर के बाहर खड़ी गाड़ी देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। पड़ोसियों ने जब आग लगने की सूचना दी, तो बिजनेसमैन प्रदीप बाहर आए और अपनी जलती हुई (Jaipur Crime News)गाड़ी देखकर दंग रह गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह कबाड़ में बदल चुकी थी।

CCTV में कैद हुई वारदात

घटना के बाद पीड़ित ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रात 2:50 बजे दो बदमाश बाइक से पहुंचे। बाइक के पीछे बैठा बदमाश उतरा, थार पर पेट्रोल उड़ेला और फिर वापस बाइक पर बैठकर माचिस की तीली जलाकर गाड़ी पर फेंक दी। पेट्रोल के चलते आग ने तुरंत भयानक रूप ले लिया और कुछ ही सेकंड में पूरी गाड़ी जलने लगी। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश महज 20 सेकेंड में फरार हो गए।

लाखों की गाड़ी जलकर हुई राख

पीड़ित बिजनेसमैन प्रदीप सांगानेर इलाके में कटर मशीन का बिजनेस करते हैं। उन्होंने अगस्त 2024 में ही महिंद्रा की नई थार खरीदी थी। हर रोज की तरह उन्होंने रात को अपनी गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी। लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में उनकी महंगी कार जलकर राख हो जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। SHO अनिल जैमन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश, व्यवसायिक दुश्मनी और निजी विवाद की संभावनाएं भी शामिल हैं।

जयपुर में बढ़ते अपराधों से लोग डरे

इस वारदात ने जयपुर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इन बदमाशों को गिरफ्तार कर पाती है और जयपुर के लोगों को राहत दे पाती है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सड़क पर 'गुंडाराज'! मामूली झगड़े में युवक ने निकाली तलवार, लोग सहमे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

यह भी पढ़ें: मंदिर में पूजा या मौत की साजिश? पुजारी ने पुजारी का पेट चाकू से फाड़ा, खून से सनी मूर्तियां!

Tags :
Businessman Car ArsonCCTV Footage CrimeJaipur Crime Newsjaipur crime news todayJaipur Crime News UpdateJaipur Vehicle FireMidnight Crime JaipurRajasthan Crime UpdateRajasthan Crime UpdatesSanganer Crime NewsThar Jeep Fireजयपुर अपराधजयपुर अपराध समाचारजयपुर न्यूजजयपुर न्यूज राजस्थानजयपुर में अपराधथार जीप आगजनीबदमाशों का आतंकराजस्थान क्राइम न्यूज़सांगानेर अपराध समाचार
Next Article