Jaipur: जयपुर में दर्दनाक हादसा ! 2 बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़ी महिला को जीप ने कुचला, तीनों की मौत
Jaipur Accident News: जयपुर में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को ओवर स्पीड जीप से कुचलने का मामला सामने आया है।(Jaipur Accident News) हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि जीप तेज स्पीड में थी और ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों को चपेट में ले लिया। हालांकि अभी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नवरात्रि उत्सव में जा रहे थे तीनों, जीप ने कुचल दिया
यह दर्दनाक हादसा राजधानी जयपुर में कावेरी पथ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कावेरी पथ के पास सड़क किनारे एक महिला अपनी तीन साल की बेटी और 10 साल के लड़के के साथ खड़ी थी। तीनों नवरात्रि उत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच ओवर स्पीड जीप ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। अब दुर्घटना थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ओवर टेक करने के दौरान हुआ हादसा!
कावेरी पथ तिराहे के पास हुए इस हादसे की दुर्घटना थाना पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। इसके बाद ही घटना के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा। मगर प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि कार ओवर स्पीड में थी। तिराहे के पास दूसरी गाडी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस बीच गाड़ी असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खड़े महिला- बच्चों को चपेट में ले लिया।
पुलिस कर रही घटना के कारणों की जांच
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां महिला और बच्चे घायल हालत में मिले। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। मगर अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इसके बाद तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, बताया जा रहा है हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है। जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:राजस्थान SI भर्ती में पकड़ा गया मगरमच्छ! SOG ने दबोचा पूर्व MLA का भतीजा...20 लाख में किया था सौदा