Indore News : दबंग खान से पूरा मोहल्ला परेशान, महिलाएं बोलीं- पुलिस शांति बनाए या हम घर छोड़ दें ?
Indore People put up posters against Dabangg : इंदौर। इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक दबंग से पूरी कॉलोनी के लोग इतने आतंकित हैं कि उन्हें पोस्टर लगाकर उसके खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है। इतना ही नहीं आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने पुलिस से पूछा है कि पुलिस यहां शांति बनाएगी या हम मोहल्ला छोड़ दें?
दबंग पर झगड़ा, महिलाओं पर टिप्पणी का आरोप
दबंग के आतंक का यह मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके की शांति नगर जैन कॉलोनी का है। लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने पानी को लेकर लोगों से झगड़ा किया। इसके अलावा मांज खान आसपास रहने वाली महिलाओं को भी परेशान करता है। वह अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी के चौराहे पर खड़ा हो जाता है और वहां से निकलने वाली महिलाओं पर अभद्र कमेंट करता है। विरोध करने पर धमकाता है।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी नहीं
लोगों का कहना है मांज खान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में दबंग खान के खिलाफ अब लोगों ने पोस्टर लगाकर मोर्चा खोला है। लोगों ने पोस्टर के जरिए आरोपी पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
जनता ने प्रशासन से पूछे 5 सवाल ?
शांति नगर जैन कॉलोनी के लोग दबंग मांज खान से इतने तंग आ चुके हैं कि उन्होंने अपने घरों पर पोस्टर लगाकर पुलिस- प्रशासन से 5 सवाल पूछे हैं। क्यों आचार संहिता में पिस्टल लहराने वाले गुंडे की गिरफ्तारी नहीं हो रही। जबकि जनता पर आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की जाती है ? राजनीतिक प्रभाव के आगे पुलिस विभाग बेबस मजबूर कब से हो गया ? एक गुंडा पुलिस पर भारी कब से हो गया ? मां अहिल्या का शहर अपराध का शहर कब से हो गया ? मल्हारगंज थाना नेताओं के आगे बेबस कब से हो गया ? शांति नगर ड्रग्स माफिया, पिस्टलबाजी का अड्डा कब से हो गया ?
यह भी पढ़ें : Kaiserganj Loksabha Seat: बृज भूषण नहीं, बेटा करण भूषण लड़ेगा चुनाव, भाजपा ने साध लिया इससे महिला सुरक्षा का मुद्दा?
पुलिस शांति बनाए नहीं तो हमें घर छोड़ना पड़ेगा
दबंग खान से परेशान होकर शांति नगर जैन कॉलोनी की महिलाओं ने पुलिस से यह भी पूछा है कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे या हमें घर छोड़कर दूसरी जगह रहने जाना पड़ेगा? फिलहाल, इस मामले में जहां कॉलोनी के लोगों ने अनोखे तरीके से दबंग खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को 40 दिन बाद SC से अंतरिम जमानत, 1 जून तक चुनाव प्रचार में आएंगे नज़र...
यह भी पढ़ें : Fire in The Bus : बैतूल में ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में आग, तीन ईवीएम को पहुंचा नुकसान