राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer : पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, बाड़मेर के पास भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काटी

Indo-Pak Border Fencing Cut Near Barmer : बाड़मेर। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई है। बाड़मेर से सटे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तारबंदी काटी गई है। यहां तारबंदी काटकर बड़ा सुराख बनाया गया, जिससे...
08:50 PM Jul 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Indo-Pak Border Fencing Cut Near Barmer : बाड़मेर। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई है। बाड़मेर से सटे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तारबंदी काटी गई है। यहां तारबंदी काटकर बड़ा सुराख बनाया गया, जिससे मवेशियों को भारतीय सीमा में छोड़ने की बात सामने आई है।

इंडो-पाक बॉर्डर पर 20 फीट तारबंदी काटी

राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगती भारत- पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश की गई है। यहां भारत की ओर से बॉर्डर पर की गई तारबंदी के तार कटे हुए पाए गए हैं। यह मामला करीब 4 दिन पहले का बताया जा रहा है। सामने आया है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए 4 दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर लगी तारबंदी को करीब 20 फीट तक काट दिया गया।

बॉर्डर पर तारबंदी काटने के बाद अलर्ट

इंडो-पाक बॉर्डर पर BSF जवान खुर्रा जांच कर रहे थे। इस बीच BSF जवानों को बॉर्डर पर लगी फैंसिंग कटी हुई मिली। बीएसएफ के जवानों को यहां करीब 20 फीट तारबंदी काटकर बनाया हुआ सुराख नजर आया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

तारबंदी काट भारतीय सीमा में भेजीं बकरियां

पाकिस्तान की तरफ से तारबंदी काटकर जो 20 फीट का सुराख बनाया गया है, उससे मवेशियों को भारतीय सीमा में भेजा गया। इस सुराख से सैकड़ों बकरियां भारतीय सीमा में घुस आईं। हालांकि BSF जवानों ने बकरियों को पकड़ लिया।(Indo-Pak Border Fencing Cut Near Barmer)

BSF ने पाक रेंजर्स को दिया प्रोटेस्ट नोट

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी काटने और बकरियों को भारतीय सीमा में छोड़ने की बात सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। BSF की ओर से पाक रेंजर्स को प्रोटेस्ट नोट भी देने की बात सामने आई है। फिलहाल बॉर्डर पर BSF की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Bundi : बूंदी में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, 6 साल से ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें : Delhi Airport Video: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने सीपीआर देकर

Tags :
Barmer NewsIndo-Pak Border Fencing Cut Near BarmerRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबाडमेर न्यूजभारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काटीराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article