Hanumangarh : रावतसर में 4 मिनट में 16 लाख रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले गए 6 बदमाश, CCTV में कैद वारदात
Hanumangarh Crime News : हनुमानगढ़। जिले में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं, इसका ताजा उदाहरण रावतसर में देखने को मिला। जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से आए 6 बदमाश ATM मशीन को ही उखाड़कर ले गए। ATM में करीब 16 लाख रुपए का कैश था। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
4 मिनट में 16 लाख रुपए ले भागे बदमाश
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में 6 बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से पल्लू रोड पर पहुंचे। बदमाश गाड़ी से उतरकर केनरा बैंक के ATM रुम में दाखिल हुए। इसके बाद एटीएम मशीन को जंजीर से बांधकर उखाड़ लिया और गाड़ी में रखकर भाग गए। बदमाशों ने इस पूरी वारदात को 4 मिनट में अंजाम दिया। प्रारंभिक तौर पर ATM मशीन में करीब 16 लाख रुपए का कैश बताया गया है। हालांकि एटीएम में कितनी राशि थी, इसकी सही जानकारी बैंक प्रबंधन के आकलन के बाद ही लग पाएगी।
रात करीब 2.30 बजे हुई वारदात
रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि पुलिस को इस बारे में गुरुवार सुबह सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया। बैंक कर्मियों को दूरभाष पर सूचना देकर बैंक खुलवाया। बैंक खुलवाने के बाद बैंक में लगे CCTV कैमरों की फुटेज का निरीक्षण किया तो उसमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आई। यह पूरी वारदात रात करीब 2.30 बजे के पास हुई।
3 पुलिस टीम कर रहीं बदमाशों की तलाश
रावतसर थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर थाना स्तर पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जो बदमाशों की तलाश कर रही हैं। नाकाबंदी भी की जा रही है। हालांकि अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।(Hanumangarh Crime News)
यह भी पढ़ें : Baran : शाहाबाद में वन भूमि पर कब्जा करने की क्यों मची होड़ ? लोग बोले- मूकदर्शक बने जिम्मेदार
यह भी पढ़ें : Food Safety Department raid in Bundi: मिलावटी गुड़ के खिलाफ बूंदी फूड एंड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई
.