राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Chittorgarh : चमकाने के बहाने 7 तोला सोने के जेवरात ले गए बदमाश, कलेक्टर के PA की पत्नी के साथ वारदात

Chittorgarh Crime News : चित्तौड़गढ़। अगर आपके घर आकर कोई धातु चमकाने वाले पाउडर का डेमो दिखाता है, तो सावधान रहें। यह ठग गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। जो चमकाने के बहाने आपके सारे जेवरात लेकर फरार हो सकते...
04:40 PM Jul 26, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Chittorgarh Crime News : चित्तौड़गढ़। अगर आपके घर आकर कोई धातु चमकाने वाले पाउडर का डेमो दिखाता है, तो सावधान रहें। यह ठग गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। जो चमकाने के बहाने आपके सारे जेवरात लेकर फरार हो सकते हैं। चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर के PA की पत्नी के साथ कुछ इसी तरह ठगी की वारदात सामने आई है।

डेमो दिखाने के बहाने भरोसे में ली महिला

चित्तौड़गढ़ में 2 बदमाश जिला कलेक्टर के PA के आवास पर पहुंचे। बाइक पर आए इन दोनों बदमाशों ने पीए की पत्नी को बताया कि उनके पास ऐसा पाउडर है, जिससे किसी भी धातु की चीज को चमकाया जा सकता है। उन्होंने डेमो दिखाने के लिए महिला से तांबे का लोटा मंगवाया, जब ठगों ने इसे चमका दिया, तो महिला को उन पर भरोसा हो गया।

बॉक्स में रखवा दिए महिला के जेवरात

दोनों बदमाशों ने महिला को भरोसे में लेकर उनके हाथ के कंगन, चेन और ईयर रिंग उतरवा लिए। इसके बाद बदमाशों ने महिला को बताया कि इन जेवरात को एक बॉक्स में रख दीजिए। महिला ने जेवर बॉक्स में रख दिए, इसके बाद बदमाशों ने महिला के किचन में जाकर गैस जलाई और वो बॉक्स वहां रख दिए। बदमाशों ने महिला को बताया कि कुछ देर बाद आप बॉक्स से जेवर निकाल लेना, तब तक यह चमक जाएंगे।

महिला को मिला खाली बॉक्स

बदमाशों ने जेवरात से पहले बर्तन और चांदी का सामान चमकाया था, इसलिए महिला को बदमाशों पर भरोसा हो गया और उन्होंने बदमाशों की बात मान ली। मगर बदमाशों के घर से जाने के कुछ देर बाद महिला ने बॉक्स खोला तो हैरान रह गई, क्योंकि बॉक्स में जेवरात नहीं थे। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी।

7 तोला सोना ठग ले गए बदमाश

कलेक्टर के PA की पत्नी से ठगी की सूचना पर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक बदमाश 7 तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हुए हैं। पुलिस तत्परता से बदमाशों की तलाश में जुटी है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।(Chittorgarh Crime News)

यह भी पढ़ें : Kota News: शिक्षा नगरी में सैलून संचालक की अनोखी पहल, निशुल्क काट रहे बच्चों के बाल, अब तक कर चुके

यह भी पढ़ें : Bundi Doctor Teacher Strike: अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन, मरणासन्न रूप में कफ़न

Tags :
Chittorgarh crime newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsचित्तौड़गढ़ न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article