• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भीलवाड़ा के पारोली में गौवंश जलाने के विरोध में बाजार बंद, आरोपी पर बुलडोजर एक्शन

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जयपुर के बस्सी के बाद भीलवाड़ा के पारोली में भी गौवंश को जलाने का मामला आया है। गौवंश को जलाने की घटना के बाद लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। इधर, पुलिस ने आरोपी को...
featured-img

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जयपुर के बस्सी के बाद भीलवाड़ा के पारोली में भी गौवंश को जलाने का मामला आया है। गौवंश को जलाने की घटना के बाद लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी अवैध दुकान को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

ज्वलनशील पदार्श से गौवंश जलाने का आरोप

पारोली थाने के ASI गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि रविवार शाम को पारोली- कोटड़ी मार्ग पर एक गौवंश साहिलनूर की वेल्डिंग शॉप के बाहर आ गया था। आरोप है कि साहिल नूर ने ज्वलनशील पदार्थ से भीगा कपड़ा जलाकर गाय पर डाल दिया। जिससे गाय झुलस गई।

घटना के विरोध में बंद रहे बाजार

गौवंश को जलाने की घटना का पता लगने पर लोग आक्रोशित हो गए। रात में ही ग्रामीण पारोली थाने पर जमा हो गए। लोगों ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं आरोपी की अवैध दुकान को भी ध्वस्त करने की मांग की। इधर, घटना के विरोध में आज पारोली के बाजार भी बंद रहे। लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपी गिरफ्तार, अवैध दुकान ध्वस्त

गौवंश को जलाने की घटना से उपजे आक्रोश के बीच पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिलनूर लौहार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी की दुकान को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी ने तालाब के रास्ते में अवैध रुप से दुकान का निर्माण कर रखा था, जिसे प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। (Bhilwara Crime News)

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: नाबालिग बेटा-बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां, डूबने से तीनों की मौत, जानिए क्या है मामला...

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: कांवड़ियों पर हो रही पथराव की घटनाओं को लेकर ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य? जानिए...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो