राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh: मां- बेटे को क्यों मिला आजीवन कारावास ? वजह जान चौंक जाएंगे आप

हनुमानगढ़ की अदालत ने हत्या के मामले में मां- बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है, दोनों पर जुर्माना भी लगाया है।
11:48 AM Jan 30, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Hanumangarh News Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ की अदालत ने मां- बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है,(Hanumangarh News Rajasthan) इसके साथ ही दोनों पर 5- 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने मां- बेटे को आजीवन कारावास की सजा हत्या के मामले में दी है, महिला ने पीट-पीटकर अपने ही पति की जान ले ली थी, हत्याकांड में कोर्ट ने दोनों को दोषी मानकर अब सजा दी है।

हत्या के मामले में अदालत का फैसला

हनुमानगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक ने हत्या के मामले में पत्नी और बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है। अपर लोक अभियोजक रिछपाल सिंह चहल के मुताबिक इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके ताऊ सोहनलाल पत्नी कुसुम और बेटे मुकेश के साथ रहते हैं। मगर अक्सर इनके बीच झगड़ा होता रहता है, 30 जून को भी दोनों मां-बेटे ने ताऊ से मारपीट की।

पत्नी- बेटे के हमले में पति की हुई थी मौत

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि उस दिन वह ताऊ सोहनलाल के घर के पास से गुजर रहा था। तो सोहनलाल के घर में झगड़ा होने का पता लगा। इसके बाद वह अपने चाचा के साथ मकान में गया तो देखा कि ताऊ को उनकी पत्नी और बेटा पीट रहे थे। मां-बेटे ने ईंट और लकड़ी के फट्टे से ताऊ के सिर पर वार किया। इस बीच भतीजा दोनों से ताऊ को छुड़ाकर अस्पताल ले गया, मगर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अब मां- बेटे को आजीवन कारावास

अब हनुमानगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक ने हत्या के इस मामले में फैसला सुनाया है। जिसमें मृतक की पत्नी कुसुम और बेटे मुकेश को दोषी माना गया है। अदालत ने सोहनलाल की हत्या के मामले में पत्नी और बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है, इसके साथ ही दोनों पर पांच -पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

(हनुमानगढ़ से राजेश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 57 साल बाद खत्म हुई कोटा पुलिस की तलाश !...दिल्ली से पकड़ा ठेकेदार

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में धूप से नरम पड़े सर्दी के तेवर, तीन दिन मौसम साफ, फिर बारिश के आसार

Tags :
Hanumangarh Crime NewsHanumangarh NewsHanumangarh News RajasthanRajasthan Newsहनुमानगढ़ न्यूजहनुमानगढ़ राजस्थान
Next Article