राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पत्नी रोज मांगती थी आईफोन....फरमाइशों से परेशान पति करने वाला था बड़ा कांड! पुलिस ने ऐसे दबोचा

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के एक महीने के बाद अपनी पत्नी को डराने के लिए युवक धारदार कापा खरीद लाया। दरअसल, युवक अपनी पत्नी की बढ़ती फरमाइशों से तंग आ...
01:12 PM Aug 16, 2024 IST | Rajesh Parihar

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के एक महीने के बाद अपनी पत्नी को डराने के लिए युवक धारदार कापा खरीद लाया। दरअसल, युवक अपनी पत्नी की बढ़ती फरमाइशों से तंग आ चुका था। वह अपनी पत्नी को डराने के लिए कापा लेकर आया जिससे वह नई फरमाइश ना करे। लेकिन कापा खरीद कर घर पहुंचने से पहले ही युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पति और पत्नी में पुलिस ने समझाइश की है।

युवक को किया गिरफ्तार

बता दें कि एएसआई रतनलाल ने मय जाप्ता गश्त के दौरान दशहरा ग्राउंड के पास एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक के कब्जे से धारदार कापा जब्त किया। युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवक से कापा लेकर घूमने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी से कापा को खरीदने के संबंध में भी पूछताछ की है।

पत्नी कर रही थी आईफोन की डिमांड

पुलिस के अनुसार युवक ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी एक महीने पहले यूपी निवासी काजल से हुआ था। शादी के बाद ही वह रोजाना खाने-पाने, पहनने आदि से संबंधित फरमाइशें करती है। किसी तरह पैसे जुटाकर उसकी फरमाइशें भी पूरी की लेकिन इसके बाद भी वह हर दिन किसी ना किसी चीज की फरमाइश करती थी। इसके बाद पत्नी ने उससे आईफोन की डिमांड की। महंगा फोन होने के कारण उसने स्पष्ट मना कर दिया। इसके बाद भी वह समझ नहीं रही थी और लगातर आईफोन की मांग कर रही थी। उसकी रोज-रोज की महंगी फरमाइशों पर नियंत्रण के लिए उसे डराने व धमकाने के लिए कापा खरीद लिया। ताकि वह डरकर मान जाए।

पुलिस ने की समझाइश

मामले में टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि आरोपी संदीप को समय रहते हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पड़ोसियों से पहले भी पत्नी से झगड़े की शिकायतें मिली थी। दंपति में की दिनों से गृह क्लेश था। पुलिस ने आरोपी युवक व उसकी पत्नी की समझाइश की, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो।

यह भी पढ़े- Banswara News: जानवर और इंसानों के बीच मुठभेड़! खूंखार पैंथर किसान पर टूटा...ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

Bundi News: कलेक्टर के "फेक" आदेश से हड़कंप! स्कूलों में कर दिया छुट्टी का ऐलान...अब जांच में जुटी पुलिस

Tags :
Crime' NewsHanumangarhHanumangarh Crime NewsHanumangarh NewsHanumangarh PoliceRajasthan Policeक्राइम न्यूज़हनुमानगढ़हनुमानगढ़ समाचार
Next Article