Hanumangarh News: राजकीय मेडिकल कॉलेज को महिला की डेड बॉडी दान देने के मामले में भाई ने लगाए आरोप, अब डेड बॉडी चाहते हैं वापस
Hanumangarh News: हनुमानगढ़। राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में दो दिन पूर्व महिला की मृत्यु होने के बाद उसकी डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दान दी गई थी। अब दो दिन बाद महिला के दूसरे परिजनों ने पहुंचकर जिला कलेक्टर (District Collector) से शिकायत की है कि उनकी दान की हुई महिला की डेड बॉड़ी वापस चाहिए। क्योंकि मृतका के कुछ परिजनों ने उनको धोखे में रखकर मेडिकल कॉलेज को बॉडी दान दी थी। अब वह डेड बॉडी उनको वापस चाहिए और वह उसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। दरअसल, मृतका के दो बेटे और एक बेटी ने कलेक्टर से डेड बॉडी को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।
मेडिकल कॉलेज को दी थी दान
बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज को बुधवार को महिला की डेड बॉडी दान दी गई थी। अब उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मृतका के दो बेटों और एक बेटी ने अपने बड़े भाई व भाभी पर बिना सूचित किए धोखे से उनकी मां की डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज में दान देने का आरोप लगाया है। अब बॉडी को वापस दिलवाने की इन्होंने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है। मामले में सीतपुरा निवासी बलविन्द्र सिंह व लूदर सिंह और बहन भोलो कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां की मंगलवार को मौत हो गई थी। उनके बड़े भाई बलकरण सिंह और भाभी चरणजीत कौर ने 18 जून को जिले के मेडिकल कॉलेज में माता के देहदान के लिए आवेदन किया था।
भाइयों ने लगाए आरोप
मामले में दोनों भाई और बहन ने बताया कि उनके बड़े भाई ने आवेदन करते समय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जानकारी दी थी कि वह अपनी मां का अकेला पुत्र है। लेकिन बलकरण के अलावा उनकी मां के दो अन्य पुत्र और 4 पुत्रियां जीवित है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाई और भाभी ने षड्यंत्र रचकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को धोखे में रखा। देहदान के आवेदन में बलकरण व चरणजीत कौर ही गवाह है।
जमीन हड़पने का लगाया आरोप
अपने बड़े भाई पर दोनों भाई और बहन ने जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े भाई ने मां के देहदान में धोखाधड़ी की है, उसी प्रकार उसने जमीन हड़पने में भी धोखाधड़ी की होगी। उन्होंने बताया कि वे अब अपनी मां का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। इसलिए उनकी डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज से वापस लेना चाहते हैं। उन्होंने कलेक्टर से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनकी मां की डेड बॉडी को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े- Jodhpur News: युवक के मन में आया लालच, दोस्त के पैसों को चाहता था हड़पना, लूट की बनाई झूठी कहानी