Bharatpur: भंडारे में प्रसाद बांट रहा था युवक...फिर खुद का गला काटा ! गुजरात के युवक की हालत गंभीर
Bharatpur News: भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना में बने झील का कैलादेवी मंदिर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां भंडारे में प्रसाद बांट रहे गुजरात के युवक ने अचानक वॉशरुम में जाकर अपना गला काट लिया। इसके बाद युवक को गंभीर घायल हालत में अस्पताल (Bharatpur News) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक ने खुद का गला क्यों रेता? इसका खुलासा होना बाकी है।
प्रसाद बांट रहा था...वॉशरुम जाकर खुद का गला काटा
गुजरात के युवक के गला रेतने की यह घटना बयाना के झील का कैलादेवी मंदिर में हुई। मंदिर के पुजारी का कहना है कि अहमदाबाद के व्यापारी हर साल नवरात्रि में मंदिर में भंडारा करते हैं। इस बार भी उनकी ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोग के लिए गुजरात का प्रमोद भी आया था। वह बाकी लोगों के साथ मिलकर भंडारे में प्रसादी वितरण कर रहा था। मगर कुछ देर बाद वह वॉशरुम जाने के लिए निकला और फिर यह घटना सामने आई।
युवक ने खुद के गले पर क्यों चलाया चाकू? खुलासा बाकी
मंदिर में प्रसादी वितरण कर रहा प्रमोद वॉशरुम से काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो उसके साथ प्रसाद बांट रहे लोग उसे देखने गए। मगर वॉशरुम का गेट खोलते ही सब हैरान रह गए। वहां प्रमोद खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसने चाकू से अपना गला काट लिया था। हालांकि युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। यह भी बताया जा रहा है कि युवक की वॉशरुम जाने से पहले मोबाइल पर पत्नी से बहस भी हुई थी।
उत्तरप्रदेश का था युवक, गुजरात में करता था काम !
घायल युवक का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक उत्तरप्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है, जो गुजरात के अहमदाबाद में काम करता था और नवरात्रि के दौरान बयाना स्थित देवी मंदिर में भंडारे में सेवाएं देने आया था। जहां यह हादसा हो गया। अब पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच कर रही है। इसके बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:"पैदल आए, बात की और चला दी धड़ाधड़ गोली..." जोधपुर में दिनदहाड़े खौफनाक वारदात, युवक की मौत
यह भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में सतीश पूनिया ने दी BJP को गुड न्यूज! क्या अब मिलेगी दिल्ली में कोई जिम्मेदारी?
.