राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हे भगवान! 26 साल के युवक ने कर ली 166 करोड़ की टैक्स चोरी, घरवालों ने कोचिंग करने भेजा था जयपुर

GST Fraud Banswara Rajasthan: बांसवाड़ा। राजस्थान में GST रिफंड के नाम पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। करीब 166 करोड़ के घोटाले के इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। इस मामले में बांसवाड़ा के एक युवक...
01:59 PM Sep 19, 2024 IST | Rajasthan First

GST Fraud Banswara Rajasthan: बांसवाड़ा। राजस्थान में GST रिफंड के नाम पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। करीब 166 करोड़ के घोटाले के इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। इस मामले में बांसवाड़ा के एक युवक को पकड़ा गया है। जिस पर फर्जी दस्तावेजों से तीन फेक फर्म बनाकर GST रिफंड के नाम पर टैक्स चोरी (GST Fraud Banswara Rajasthan) का आरोप है। हालांकि जिस युवक को पकड़ा गया है, उसके पिता ने इन आरोपों को खारिज किया है।

तीन फर्मों की जांच की तो हुआ टैक्स चोरी का खुलासा

DGGI की ओर से फर्जी कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान तीन फर्मों के बारे में सूचना मिली। जांच टीम इन फर्मों के मूल पते पर पहुंची, तो वहां किसी भी कंपनी का ऑफिस नहीं मिला। इसके बाद इन फर्मों के नाम हो रहे ट्रांजेक्शन की जांच की गई। जिसमें सामने आया कि दो फर्म लेन-देन में एक ही IP एड्रेस का इस्तेमाल कर रही हैं।

टैक्स चोरी के मामले में बांसवाड़ा का युवक पकड़ा

फर्म के पते पर कंपनी का ऑफिस नहीं मिलने और दो फर्मों के ट्रांजेक्शन में एक ही IP एड्रेस का इस्तेमाल सामने आने के बाद जांच आगे बढ़ी। जिसमें और भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता लगा कि कंपनियां फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोली गईं। मोबाइल नंबर भी फर्जीवाड़ा कर लिया गया। इसके बाद कंपनी के ओनर की तलाश शुरू की गई। अब इस मामले में बांसवाड़ा के एक युवक और उसके साथी को पकड़ा गया है। जबकि तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।

166 करोड़ की टैक्स चोरी का शक, क्या बोले आरोपी के पिता?

सूत्रों के मुताबिक फर्जी दस्तावेज से फर्जी फर्म बनाने के इस मामले में अभी 166 करोड़ के टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी मामले की जांच चल ही रही है, ऐसे में संभावना है कि टैक्स चोरी की रकम कहीं ज्यादा हो। इधर, इस मामले में बांसवाड़ा का जो युवक पकड़ा गया है, उसके पिता ने बेटे पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। पिता का कहना है कि बेटा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पिता का कहना है कि उनके पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर है, जिन्हें चलाकर वो ट्रैक्टर की किस्त भरते हैं और जयपुर में पढ़ रहे बेटे को भी पैसे भेजते हैं। अगर उसके पास इतनी रकम होती, तो वो पैसा घर लाता। उसे फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :Jodhpur: जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर से 23.22 लाख की साइबर ठगी...किराए के अकाउंट में डलवाई थी राशि, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :जोधपुर: SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत के बाद बवाल! बिश्नोई समाज बोला- मौत की CBI जांच करवाई जाए!

Tags :
Banswara newsDGGIGST Fraud Banswara RajasthanGST रिफंड के नाम पर टैक्स चोरीRajasthan NewsTax Evasion Fake Firms Banswaraबांसवाड़ा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article